Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 May 2025 08:58:51 PM IST
- फ़ोटो google
MOTIHARI: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद तस्करी का गोरखधंधा जारी है। मोतिहारी में महिला समेत कई शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 25,500 लीटर शराब को भी जब्त किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 अवैध शराब भट्टियों को भी ध्वस्त किया है, जो ग्रामीण इलाकों में छुपाकर चलाई जा रही थीं।
बिहार में भले ही सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी हो, लेकिन इसके बावजूद शराब तस्करी का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस अवैध कारोबार में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी सक्रिय रूप से शामिल हो गई हैं। ताजा मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की है और एक महिला समेत कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।
25,500 लीटर देशी और विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई
मोतिहारी जिले के लगभग आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 25,500 लीटर अवैध शराब जब्त की है। यह शराब देशी और विदेशी दोनों श्रेणियों की थी और इसे गुप्त रूप से विभिन्न स्थानों पर संग्रहित कर तस्करी के लिए तैयार किया जा रहा था।
महिला तस्कर की गिरफ्तारी ने खोला नया मोर्चा
इस बार की कार्रवाई में एक महिला तस्कर की गिरफ्तारी ने एक नई चिंता को जन्म दिया है। अब शराब तस्करी के नेटवर्क में महिलाओं की भी भागीदारी सामने आने लगी है, जो इस गोरखधंधे में पैसे कमाने की चाहत में संलिप्त हो रही हैं। पुलिस ने महिला के साथ कई पुरुष तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
10 अवैध शराब की भट्टियाँ ध्वस्त, बड़े माफियाओं पर शिकंजा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 अवैध शराब भट्टियों को भी ध्वस्त किया है, जो ग्रामीण इलाकों में छुपाकर चलाई जा रही थीं। इन भट्टियों पर देसी शराब का निर्माण हो रहा था। साथ ही पुलिस ने बड़े शराब माफियाओं की तलाश में अनेक ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
नेपाल सीमा से सटे इलाकों में महिला तस्करों की बढ़ती सक्रियता
विशेष रूप से नेपाल बॉर्डर से लगे इलाकों में महिला शराब तस्करों की बढ़ती सक्रियता ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सीमावर्ती क्षेत्र तस्करी के लिए मुफीद बनते जा रहे हैं और इसमें महिलाओं की भूमिका लगातार उभर कर सामने आ रही है। इसको लेकर पुलिस अब अधिक सतर्कता बरत रही है।
पुलिस की तत्परता से बड़ी खेप बरामद, कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह महिला हो या पुरुष, बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने का प्रयास जारी है।