Bihar winter holiday schedule : बिहार में कब हो रही स्कूलों की छुट्टियां ? जानिए बढ़ती ठंड के बीच क्या है सरकार का आदेश Popcorn Brain Syndrome: क्या आप भी दिनभर करते हैं रील्स स्क्रॉल? तो हो जाएं सावधान; वरना हो सकते हैं पॉपकॉर्न ब्रेन सिंड्रोम का शिकार Bihar teacher transfer : बिहार में टीचर ट्रांसफर की नई प्रक्रिया शुरू: 5 दिसंबर तक चुन सकते हैं यह विकल्प, इस दिन से होगा विद्यालय आवंटन Bihar News: बिहार में बिजली व्यवस्था होगी और मजबूत, अब इतने पावर सब-स्टेशन की मिली मंजूरी NO टेंशन : खाते समय मक्खियां भनभनाए तो बाएं हाथ से भगाते रहिए और दाहिने से खाते रहिए ! उपेन्द्र कुशवाहा ने ऐसा क्यों कहा...? Dharmendra Passed Dway: शोले के ही-मैन धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहुंचे श्मशान घाट Muzaffarpur crime news : बिहार के इस जिले में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस Last Working Day CJI Gavai: नहीं... नहीं, मत फेंकिए…! सुप्रीम कोर्ट में अपने आखिरी कार्य दिवस पर क्या बोले CJI बीआर गवई, सम्मान से गूंज उठा कोर्ट रूम Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, बवाल के बाद छापेमारी में जुटी पुलिस patna crime news : पटना में लड़की की मिली लाश, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 May 2025 02:18:36 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण से चौकानें वाला घटना सामने आया है, जहां हॉरर किलिंग का खुलासा हुआ है। पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भटिनिया गांव में एक संभावित ऑनर किलिंग का खुलासा होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में गांव के श्मशान घाट स्थित एक कब्र को खोद कर उसमें दफन एक किशोरी के अधजले हड्डियों के अवशेष बरामद किए। इन अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस सनसनीखेज मामले की शुरुआत 29 अप्रैल को हुई, जब भटिनिया गांव के निवासी रामविलास प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र संदीप का शव गांव के समीप एक मक्के के खेत में संदिग्ध हालत में मिला। शव फूल चुका था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट था कि उसकी हत्या कई दिन पहले की गई थी।
संदीप के पिता ने गांव के ही गुड्डू साह और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि संदीप का गुड्डू साह की नाबालिग बेटी से प्रेम संबंध था, जो लड़की के परिजनों को स्वीकार नहीं था। इसी कारण, उन्होंने दोनों की हत्या कर दी और लड़की के शव को अधजला कर श्मशान में दफना दिया, जबकि संदीप के शव को खेत में फेंक दिया गया।
परिजनों के अनुसार, 26 अप्रैल की रात कुछ लोगों ने संदीप को घर से बुलाकर ले गए। गांव के लोगों ने उसे आखिरी बार गुड्डू साह के साथ देखा था। इसके बाद से ही संदीप और लड़की दोनों लापता थे। लड़की के परिजन उसकी गुमशुदगी पर चुप्पी साधे हुए थे, जिससे संदेह और गहरा गया। संदीप के पिता के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट सकलदेव कुमार (राजस्व पदाधिकारी), फॉरेंसिक टीम और चिकित्सकों की उपस्थिति में श्मशान की एक संदिग्ध कब्र को खोदवाया। कब्र से किशोरी की अधजली हड्डियां और कुछ कपड़ों के टुकड़े बरामद किए गए, जिन्हें जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद हड्डियों को डीएनए परीक्षण और फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद अवशेष रामविलास प्रसाद द्वारा संदर्भित लड़की के हैं या नहीं। वहीं, पुलिस ने संभावित ऑनर किलिंग को ध्यान में रखते हुए हत्या और साक्ष्य छुपाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
घटना के बाद क्षेत्र में सामाजिक तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि प्रेम संबंधों के चलते पारिवारिक मान-सम्मान के नाम पर की गई संभावित दोहरी हत्या का है। अब पूरा सच फॉरेंसिक रिपोर्ट और जांच के आधार पर सामने आएगा। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि समाज के उस सोच पर भी सवाल उठाती है जो प्रेम को अपराध और बेटियों को संपत्ति समझती है।