1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 04 Jan 2026 07:08:42 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: दरभंगा से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव से 1 जनवरी की रात से लापता मन्ना महतो और बादल मंडल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बीते 3 जनवरी को मन्ना महतो का शव गेहूं के खेत से बरामद किया गया था। वहीं रविवार को पुलिस ने दूसरे युवक बादल मंडल का शव मिल्कीचक गांव में एक बगीचे में खोदे गए गड्ढे से बरामद किया। पुलिस के अनुसार, बादल के हाथ-पैर बांधकर उसे गड्ढे में डाला गया और ऊपर से मिट्टी डालकर छिपाने की कोशिश की गई थी।
दोनों युवकों की हत्या बेहद बेरहमी से किए जाने की बात सामने आई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी दोस्तों के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। इस दोहरे हत्याकांड में आठ दोस्तों पर आरोप है।
पुलिस ने अनिल कुमार के पुत्र छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर ही बादल मंडल का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी की रात सभी दोस्त साथ में पार्टी कर रहे थे। रात करीब 9 बजे किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोप है कि सभी ने मिलकर दोनों युवकों की बारी-बारी से हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ और गिरफ्तारियों के बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठेगा। दो युवकों की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट- गिरिश कुमार, दरभंगा