Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 17 May 2025 02:44:03 PM IST
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत - फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: छपरा के परसा थाना में पुलिस की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई थी. इसी बीच युवक ने थाने में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों ने ही युवक को सुधारने के लिए पुलिस से शिकायत कर उसे पकड़वा दिया था।
मृतक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुभम ने पिछले कुछ दिन से परिवार के लोगों के नाक में दम कर रखा था। जिससे परेशान परिजनों ने ही उसे पकड़ कर परसा थाना को सौंपा दिया था। परिजनों की मानें तो वह मानसिक रूप से परेशान था और गलत गतिविधियों में शामिल हो रहा था। जब वह काबू में नहीं आया तो घरवालों ने थाने में सौंप दिया, ताकि पुलिस उसे समझाए और कड़ी चेतावनी दे।
पुलिस ने उसे थाना के वेटिंग हॉल में बैठा दिया और निगरानी नहीं की। इसी दौरान शुभम ने हॉल में ही मौजूद रस्सी का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली। घटना के बाद थाना में अफरा-तफरी मच गई। उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद सोनपुर डीएसपी प्रितेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा किसी तरह की निगरानी नहीं किए जाने और उचित व्यवस्था के अभाव को लेकर थाना पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना को लेकर एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 1:00 परसा थाना के फतेहपुर ग्राम निवासी पिंटू कुमार सिंह अपने पुत्र शुभम कुमार उम्र 19 वर्ष को थाना पर ले कर आए। इसके बाद उन्होंने आवेदन दिया कि उनका बेटा शुभम गलत संगत में आकर प्रतिदिन मारपीट और गाली गलौज करता है, जिसके कारण वह काफी परेशान हो गए हैं। आवेदन देने के पश्चात आवेदक पिंटू कुमार सिंह अपने पुत्र शुभम को थाना पर ही छोड़ कर चले गए। इसके उपरांत शुभम कुमार अकेला पाकर थाना भवन के कमरे में रखे हुए कंबल के चारों सिरों पर सिले हुए कपड़े से खिड़की के सहारे फांसी लगाने की कोशिश की। इसके बाद तत्काल ही कर्मियों द्वारा उसे उठाकर उचित इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र परसा ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतक शुभम कुमार पूर्व में भी 02 बार आर्म्स एक्ट के कांड में जेल जा चुका था और कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर आया था। मामले में लापरवाही उजागर होने पर दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।