BIHAR CRIME: बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला, जमीन के लिए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोपा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Nov 2025 03:33:27 PM IST

बिहार

अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो REPORTER

CHAPRA: बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने और सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनाए जाने के बाद भी अपराधी राज्य में बेलगाम हो गये है। ऐसा लगता है कि इनके अंदर पुलिस का डर मानो खत्म हो गया है, यही कारण है कि वो आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। 


इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। घटना छपरा के कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी की है जहां जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना को देखकर कहा जा सकता है कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में जमीन विवाद का मामला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। छपरा की घटना इसका उदाहरण है। 


मृतक की पहचान रामआशीष राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहले से दो पड़ोसियों के बीच जमीन के विवाद का मामला चल रहा था। जमीन के विवाद को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर जमीन विवाद में बुजुर्ग रामआशीष राय की गोली मारकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोपा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है