1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Apr 2025 02:30:36 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बलरामपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। घटना उस समय हुई जब खेत से गेहूं का बोझ उठाने को लेकर विक्की राय और मोहन सिंह के बीच पहले बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। लाठी-डंडों से लैस दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
इस झड़प में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए बनारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों ही मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जो अब हिंसा में बदल गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है