बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 28 Apr 2025 07:51:59 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया है। दरभंगा जिले के साकेतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक नई-नवेली दुल्हन का दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह वारदात दूल्हे की आंखों के सामने, बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई।
जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल 2025 को गंगापुर निवासी माला कुमारी की शादी संजय कुमार राम से हुई थी। अगले दिन, 26 अप्रैल को माला अपने ससुराल घनश्यामपुर जा रही थीं। रास्ते में जैसे ही उनकी गाड़ी मुहतरिया पुल के पास पहुंची, तभी चार मोटरसाइकिलों पर सवार आठ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और फिर उसे जबरन रुकवा दिया।
बदमाशों ने बंदूक की नोक पर संजय और अन्य परिजनों को धमकाया और माला को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी गई, तो दूल्हे को जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित दूल्हे संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरी शादी की अगली सुबह हम विदाई के बाद घर लौट रहे थे। अचानक कुछ लोग बंदूक लेकर आए और हमारी गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने हमें धमकाया और मेरी पत्नी को जबरदस्ती उठाकर ले गए।"
वहीं, संजय के पिता भगलू राम ने बताया, "हम 25 तारीख को अपने बेटे की शादी के लिए गंगापुर गए थे। शादी अच्छे से संपन्न हुई। मगर 26 तारीख को जब लौट रहे थे, तो रास्ते में हमारी बहू को हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया।"
परिजनों द्वारा साकेतपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
साकेतपुर थाने के प्रभारी ने बताया, "हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। पीड़िता की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश जैसी एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि माला कुमारी का अपहरण किस मकसद से किया गया।
पीड़ित परिवार सदमे में है और प्रशासन से अपनी बहू को सकुशल वापस लाने की मांग कर रहा है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि अगर अपराधियों के हौसले ऐसे ही बढ़ते रहे, तो आम जनता का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाएगा।