आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 26 Apr 2025 05:54:18 PM IST
पकडे गए तीनों युवक, लखमीनिया रेलवे स्टेशन - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: 25 अप्रैल की शाम 7:30 बजे आरपीएफ बेगूसराय की टीम लखमीनिया स्टेशन पहुंचकर आपराधिक निगरानी कर रही थी। इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या 2 के पूर्वी छोर पर इन्हें तीन संदिग्ध युवक दिखे। इन तीनों युवकों को पकड़ा गया और पूछताछ करने पर तीनों युवकों ने महिला यात्री से मंगलसूत्र झपटकर भागने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की जिसके बाद इनकी तलाशी ली गई।
गिरफ्तार युवकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया ऊपरी टोला वार्ड-11 के रहने वाले मोहम्मद मुस्लिम के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महफूज, वार्ड-6 के रहने वाले मोहम्मद अकबर के 20 वर्षीय पुत्र अखलाक एवं खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी वार्ड-13 के रहने वाले मोहम्मद नईम के 22 वर्षीय पुत्र अहमद के रूप में हुई है।
इस मामले में बेगूसराय रेल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोसी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18626 डाउन से उतरे महिला यात्री से मंगलसूत्र झपटकर भगाने के आरोप में तीनों युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान तलाशी ली गई तो मो. महफूज के कब्जे से एक VIVO कंपनी का स्मार्टफोन, मो. अखलाख के कब्जे से एक सोने का मंगलसूत्र, जिसमें मूंगा लगा हुआ था, बरामद किया गया।
वहीं, मो. अहमद के पास से भी एक सोने का मंगलसूत्र बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों ने अपना-अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग ट्रेन की भीड़ में यात्रियों से चोरी व लूटपाट किया करते हैं। बताते चलें कि आए दिन ऐसे युवकों की संख्या बढ़ती जा रही है जो धन जुटाने के लिए कमाने और मेहनत करने की बजाय गलत रास्तों पर जाकर आसानी से अमीर बनने का सपना देखते हैं, लेकिन इसका अंजाम अक्सर बुरा ही होता है।
घटना में शामिल तीनों युवकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना बेगूसराय में कांड संख्या 30/25 , बीएनएस एक्ट के तहत U/S 305 (b), 317(5) में दर्ज कराया गया है। बता दें कि इन युवकों से बरामद संपत्ति का अनुमानित मूल्य 165,000/- है। वहीं, मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद इन युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।