'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 09:07:46 PM IST
घटना के बाद जमा भीड़ - फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां, एक 25 वर्षीय युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. यह मामला राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर बलाट गांव की बताई जा रही. मृतक युवक की पहचान मधुबनी, गिलेशन बाजार के बिरजू शाह के पुत्र नंद किशोर शाह के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि उसके मित्र प्रेम कुमार, शक्ति झा सहित कुछ दोस्तों की रात्रि में राघोपुर बलाट गांव में कुछ अन्य युवकों के साथ झड़प हो गई थी. जिसमें प्रेम कुमार का सिर फट गया. उसके बाद मधुबनी शहर से कुछ युवकों को अपने साथ लेकर नंद किशोर तकरीबन 12 बजे के आसपास उसी गांव में घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंचा.
इसी दौरान उस गांव के लोगों को लगा कि ये युवक यहां मारपीट करने के इरादे से आए हैं. जिसके बाद गांव वालों की भीड़ ने इन सभी युवकों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद अन्य युवक तो वहां से जैसे-तैसे भाग निकले मगर नंद किशोर अपने मोटापे की वजह से वहां से भाग न सके. वह उस उग्र भीड़ के हत्थे चढ़ गए और फिर उन लोगों ने पीट-पीटकर नंद को गंभीर रूप से घायल कर दिया और सड़क किनारे फेंक दिया.
इस बात की सूचना किसी ने राजनगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल नंद किशोर को राजनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां, गंभीर हालत में उसकी मौत हो गई. इस दुखद घटना में जो लोग भी शामिल हैं उनकी पहचान मृत युवक के दोस्तों के द्वारा कर ली गई है. इधर मधुबनी सदर अस्पताल के बाहर मृत युवक का शव घंटों तक एंबुलेंस में खा रहा.
जिसके बाद सूचना पाकर मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और राजनगर के थाना के प्रभारी विकास कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे और पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुत्र की हत्या की सूचना पर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. नंद किशोर की हत्या के बाद से पूरे रिलेशन बाजार स्थित सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है.
इस घटना के बाद अधिकतर लोग अपनी सब्जी की दुकान बंद कर सदर अस्पताल में घटना की जानकारी लेने पहुंच रहे थे. राजनगर थाना मृतक के घायल दोस्त प्रेम कुमार सहित अन्य दोस्तों के बयान पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और हत्या के मामले में गांव के 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. सदर डीएसपी टू मनोज राम ने उक्त बात की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, वहीं, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार भी मृतक के परिजनों से बात करते हुए नजर आए हैं.
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट