Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 May 2025 02:07:21 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या सिर्फ जमीन के एक छोटे टुकड़े के लिए कर दी। इस क्रूर वारदात में उसकी पत्नी भी शामिल थी। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर गांव की है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
मृतका की पहचान 55 वर्षीय रामदुलारी देवी के रूप में हुई है, जो रामाशीष राम की पत्नी थीं। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर रामनाथ राम, जो मृतका का बेटा है, ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पीट-पीटकर रामदुलारी देवी की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी अपने बच्चों समेत फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, रामदुलारी देवी और उनके बेटे रामनाथ राम के बीच लंबे समय से एक छोटे भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था। रामनाथ उसी भूखंड के दूसरे छोर पर अपने परिवार के साथ रहता था, जबकि मृतका अपने पति के साथ दूसरे हिस्से में रहती थीं। शुक्रवार को जब रामदुलारी का पति घर पर नहीं था, तभी किसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान मां की जान चली गई। बेटे ने शव को कमरे में छिपा दिया और रातोंरात पूरा परिवार लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और फरार बेटे-बहू को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रामदुलारी देवी की हत्या की खबर से गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद अक्सर होता था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि बेटा इतना निर्दयी बन जाएगा कि अपनी मां की हत्या कर देगा।