अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 May 2025 10:42:47 AM IST
घटनास्थल के बाहर लोग - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चूआबाग में हनुमान मंदिर के पास ITI कॉलेज के समीप एक सनसनीखेज मामला सामने आया। 68 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र प्रसाद राय का शव उनके घर की शौचालय की टंकी से पुलिस ने बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक के बड़े बेटे पंकज कुमार, जो सेना में जवान है, ने मंगलवार दोपहर थाने में शिकायत की कि उनके छोटे भाई अमरजीत ने पिता की हत्या कर शव को छिपा दिया। इस सूचना के आधार पर कासिम बाजार पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शौचालय की टंकी से शव बरामद किया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुरेंद्र प्रसाद राय और उनके छोटे बेटे अमरजीत के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पंकज के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या का शक जताया जा रहा है, क्योंकि शव को शौचालय की टंकी में छिपाया गया था, जो अप्राकृतिक परिस्थितियों की ओर इशारा करता है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, और टंकी की जांच की गई।
यह मामला मुंगेर में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि रिटायर्ड फौजी की हत्या का आरोप उनके ही बेटे पर लगा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुरेंद्र प्रसाद राय अपने परिवार के साथ चूआबाग में रहते थे, और संपत्ति विवाद को लेकर उनके छोटे बेटे अमरजीत के साथ अक्सर तनाव रहता था। कुछ लोगों ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया था कि परिवार में बातचीत तक बंद हो गई थी। पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन अमरजीत से पूछताछ की तैयारी चल रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना बिहार में हाल के महीनों में शौचालय की टंकी में शव छिपाने की दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले मार्च 2025 में बांका जिले में एक विवाहिता की हत्या के बाद उसका शव शौचालय की टंकी में फेंका गया था, जहां पति और सास को गिरफ्तार किया गया था। मुंगेर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, फॉरेंसिक जांच के बाद सामने आ सकती हैं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।
मो. इम्तियाज की रिपोर्ट