Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 May 2025 11:28:12 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के पिपरपांती में मंगलवार, 20 मई 2025 की देर शाम नक्सली मनोज सदा ने 33 वर्षीय किसान तिरबल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। तिरबल से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, और रकम न देने पर उसे कलवारा बहियार से अगवा कर पिपरपांती पुलिस पिकेट से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मार दी गई।
बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा। मृतक के भाई बबलू यादव ने बताया कि तिरबल ने मरने से पहले मनोज सदा का नाम लिया था और उसे हत्यारा बताया। ख़बरों के मुताबिक इस हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा 6 घंटे तक सड़क जाम करने की बात भी सामने आई है। जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना के अनुसार, तिरबल कुमार, जो नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के निवासी थे, मंगलवार शाम को कलवारा बहियार में अपने खेत पर काम कर रहे थे। नक्सली मनोज सदा ने उनसे फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और एक घंटे के भीतर रकम देने की धमकी दी।
फिरौती न मिलने पर मनोज और उसके साथियों ने तिरबल को अगवा कर लिया और पिपरपांती पुलिस पिकेट के पास ले जाकर उनके पंजरे में गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में इसे सड़क दुर्घटना समझा और फिर उनके भाई बबलू को सूचित किया। जब बबलू घटनास्थल पर पहुंचे, तो तिरबल खून से लथपथ थे। उन्होंने भाई को मनोज सदा द्वारा गोली मारने की बात बताई। परिजनों ने तुरंत तिरबल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेगूसराय रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला है कि मनोज सदा एक कुख्यात नक्सली है, जो क्षेत्र के किसानों से लेवी वसूलने और न देने पर हिंसक अपराध करने के लिए जाना जाता है। वह हत्या, लूट, और मारपीट जैसे कई मामलों में शामिल रहा है और पहले भी जेल जा चुका है। मृतक के परिजनों ने बताया कि तिरबल 30 बीघा जमीन पर खेती करते थे, जिसके कारण उन्हें निशाना बनाया गया। सूत्रों की माने तो ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाह होने का भी आरोप लगाया है। प्रशासन द्वारा SIT गठित कर मनोज सदा और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
अनिश कुमार की रिपोर्ट