1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Nov 2025 09:06:54 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार में कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बधार में खेत के बीच बनी झोपड़ी में 12 वर्षीय सुधार कुमार और उसकी 10 वर्षीय बहन शिवानी कुमारी फंदे से लटके मिले हैं। शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुधार को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
ये दोनों बच्चे हरगांव निवासी घुरबीगन राजभर के थे। पिता के अनुसार शिवानी धान की बाल चुनने इस्माइलपुर के सिवान गई थी। देर तक घर न लौटने पर छोटा भाई सुधार उसे ढूंढने गया। काफी देर तक दोनों के न लौटने पर परिजन और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की तो झोपड़ी में दोनों फंदे से लटके मिले।
शिवानी को चंदौली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और वहीं उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जबकि सुधार को भभुआ लाया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। उसका शव भी पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है और हर एंगल से जांच की जा रही है। चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
रिपोर्टर: रंजन