1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 May 2025 12:36:06 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में डायल 112 पुलिस कर्मियों द्वारा एक चाय दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना सदर अस्पताल रोड पर देर रात की है। पीड़ित चाय दुकानदार की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस कर्मियों ने सोनू कुमार को सरेआम सड़क पर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सोनू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। पुलिस की इस कार्रवाई की जगह-जगह आलोचना हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। घायल चाय दुकानदार सोनू कुमार सदर थाना क्षेत्र के सुभई गांव का रहने वाला है। चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पिटाई करने का पूरा वाक्या पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। घायल सोनू कुमार ने वैशाली पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
चाय दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि "देर रात डायल 112 की पुलिस मेरे दुकान सदर अस्पताल रोड पहुंची थी, और एक रजनीगंधा गुटखा लेकर जाने लगी, जब पैसे मांगे तो गाली गलौज करने लगा और धमकाने लगा, बोला ',मैं पुलिस वाला हूं, हिम्मत कैसे हुई?, तुम्हे रुपए मांगने में डर नहीं लगा', और फिर गाड़ी से डंडा निकाल कर मेरी जमकर पिटाई कर दी। जिससे शरीर पर कई जख्म हो गए हैं। पिटाई करने के बाद वह पुलिस वाला वहां से तुरंत फरार हो गया।
विक्रमजीत की रिपोर्ट