भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
Bihar Crime News: बिहार के बेगुसराय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रस्सियों से बंधा हुआ दोनों भाई का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवध तिरहुत रोड स्थित हरपुर गांव के निकट एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पीछे खेत में सोमवार यानि 21 अप्रैल की शाम दोनों भाई के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव रस्सियों से बंधे हुए थे और प्लास्टिक की पॉलिथीन में लिपटे हुए थे, जिससे प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि दोनों की बेरहमी से हत्या करने के बाद शवों को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना और सिंघौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वरीय पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का निर्देश दिया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, दोनों शवों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या की गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि जांच के दौरान पता चला है कि दोनों मृतक भाई है। अमन का उम्र 19 वर्ष है तो वही चमन का उम्र 15 वर्ष है। मृतक के पिता विपिन चौधरी ने बताया कि दोनों भाई अमन कुमार और चमन कुमार अपने घर से रविवार के दिन 10 बजे स्विफ्ट गाड़ी से हसनपुर के लिए निकला। हसनपुर के रहने वाला दोस्त मुरारी के घर पर फोर व्हीलर छोड़ दिया। अमन कुमार इंटर का छात्र था, इस बार BA पार्ट 1 में एडिशन कराता, नाबालिक के उम्र में अमन एक बार हथियार प्रदर्शन करने के मामले में जेल भी गया था, जब वो 14 वर्ष का था तब, वही चमन कुमार अभी मेट्रिक पास कर इंटर में गया है।
एसपी ने बताया है कि जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने एक बाइक को भी जप्त किया है। उन्होंने बताया कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को सुनसान इलाके में लाकर ठिकाने लगाया गया है ताकि पहचान न हो सके। इसके अलावा गहनता से जांच की जा रही है ताकि दोषी को पकड़ा जा सके।
पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे स्पष्ट हो सके कि कितने लोग शामिल है?