बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 27 Apr 2025 02:38:12 PM IST
वैशाली पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के संग - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: वैशाली पुलिस और एसटीएफ पटना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोना लूटने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा है. वैशाली पुलिस को आभूषण दुकानों में डकैती की योजना की सूचना मिली थी. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जढुआ से आ रहे पांच संदिग्धों में से चार को सफलतापूर्वक पकड़ा गया है. इनमें शामिल हैं मोहित कुमार, लालु कुमार, अंशु सिंह और अमन कुमार उर्फ सत्या. इन लोगों के पास से तीन लोडेड देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और एक चाकू बरमाद किया गया है.
पूछताछ में सामने आया कि ये सभी आरोपी पटना के ही रहने वाले हैं. ये बिदुपुर के मोहम्मद साहिल के गिरोह से जुड़े हुए हैं. इनकी योजना बिदुपुर, हाजीपुर और महनार की आभूषण दुकानों में लूट की थी. इसके बाद इनकी योजना भागलपुर, झारखंड के दुमका और साहेबगंज में वारदात करने की थी. इसके अलावा चक सिकंदर ओवरब्रिज पर छापेमारी में चार और अपराधी पकड़े गए हैं.
इनमें शामिल हैं कुंदन कुमार, दीपु कुमार, आशीष कुमार और भूषण कुमार. इन लोगों के पास से दो लोडेड देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद हुए हैं. हालांकि, इस दौरान इनमें से एक अपराधी भागने में सफल रहा. बताते चलें कि इस गैंग का सरगना मोहम्मद साहिल, बिदुपुर का रहने वाला है. समस्तीपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
जानकारी के लिए बता दें कि इस गिरोह के कुछ सदस्य बंगाल की जेल में पहले से ही बंद हैं. उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से वैशाली और आसपास के जिलों में होने वाली लूट की वारदातों को पहले ही सफलतापूर्वक रोक दिया गया है. इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि “हमें सूचना मिली थी कि सोना लूट गिरोह के सदस्य वैशाली जिले में सक्रिय हैं और लूट की योजना बना रहे हैं.”
“जिसके बाद टीम गठित कर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें जढुआ के पास से चार अपराधी पकड़े गए. जब उनसे पूछताछ की गई तो मालूम चला कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में उनके गिरोह के कई सदस्य सक्रिय हैं और वे लोग योजना के तहत एक-दो दिन में कई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.” आगे उन्होंने बताया कि “बिदुपुर में छापेमारी के दौरान चार और लोगों को पकड़ा गया. इन सभी से पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तारों में से एक इनका लीडर साहिल भी था जो बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है और वह ₹1,00,000 का इनामी है. और उसी के द्वारा यह सारी योजना बनाई गई थी.