1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 09:16:50 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले में एक सनसनीखेज हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी है। अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। मृतका की पहचान 21 वर्षीय निराशा देवी के रूप में हुई है, वह स्थानीय निवासी मणिभूषण गुप्ता की पत्नी थीं। प्रारंभिक जांच में यह मामला पैसे के लेन-देन से जुड़े विवाद से प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पीरो अनुमंडल के एसडीपीओ केके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका के सिर के हिस्से में गोली का निशान मिला है। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने घर की खिड़की के रास्ते फायरिंग की, पुलिस ने इस दावे की अभी तक पुष्टि नहीं की है। मौके से कोई खोखा भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे गोली कहां से आई, इस पर सवाल उठ रहे हैं। तत्काल FSL टीम को बुलाया गया है जो वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र कर रही है।
परिजनों का कहना है कि निराशा का परिवार साधारण व्यवसाय से जुड़ा था और हाल ही में कुछ वित्तीय लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। एक आरोपी का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी इसे आधिकारिक रूप से कन्फर्म नहीं किया है। एसडीपीओ सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत रंजिश का मामला लगता है, लेकिन सभी एंगल्स की गहन जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।