Bihar News: बिहार में मोहर्रम जुलूस में दिखी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, राफेल के साथ नजर आईं कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह BIHAR: सहरसा में हाईवा-ऑटो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल Bihar News: प्यार के लिए गाजियाबाद से बिहार पहुंची युवती, मंदिर में प्रेमी के साथ हुई शादी; लड़की की मां ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा Bihar News: प्यार के लिए गाजियाबाद से बिहार पहुंची युवती, मंदिर में प्रेमी के साथ हुई शादी; लड़की की मां ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा Bihar News: शंटिंग के दौरान लापरवाही पड़ी भारी, ट्रेन के नीचे आ गया लोको पायलट Bihar Crime News: बिहार में 14 लाख के लिए खूनी खेल, कर्ज का पैसा वापस मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला Bihar Crime News: बिहार में 14 लाख के लिए खूनी खेल, कर्ज का पैसा वापस मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला Bihar News: “20 वर्षों में नहीं हुआ छातापुर का विकास, पलायन ने क्षेत्र को किया खोखला”, संजीव मिश्रा का हमला Bihar News: हमेशा के लिए बदलेगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, सरकार सौंदर्यीकरण पर खर्च करेगी ₹36 करोड़ Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 11:39:42 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के अररिया से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां बुधवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना अंचरा-नरपतगंज मुख्य मार्ग पर फुलकाहा के पास घटी। मृतक की पहचान नवाबगंज पंचायत के फुलकाहा वार्ड संख्या दो निवासी, कपड़ा व्यवसायी अशोक गुप्ता के पुत्र दीपू कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
प्रथम दृष्टया युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई प्रतीत होती है। दीपू मंगलवार शाम करीब चार बजे घर से अपने एक दोस्त के साथ निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। बुधवार सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो सड़क किनारे शव को देखकर उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और फुलकाहा थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फुलकाहा थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।
दीपू की हत्या की खबर फैलते ही फुलकाहा बाजार के लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई है। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
मृतक दीपू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मां और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि दीपू की हत्या किसी नजदीकी या जान-पहचान वाले व्यक्ति द्वारा की गई है, क्योंकि वह बिना झिझक उसके साथ गया था।
फुलकाहा थाना प्रभारी ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही परिजनों से आवेदन लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस मृतक के दोस्तों और संपर्क में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।