ब्रेकिंग न्यूज़

समस्तीपुर में सरपंच के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर नीतीश कुमार के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत नीतीश के शपथ लेने से पहले ही बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, जानिये किन पदों पर होगी नियुक्ति? पटना के ए.एन. कॉलेज में गोल इंस्टीट्यूट का भव्य सेमिनार, NEET–JEE तैयारी पर विशेषज्ञों ने दिए खास टिप्स Bihar News: बिहार में शादी समारोह से लौट रहे युवक को बेलगाम वाहन ने रौंदा, चालक की तलाश जारी Patna Book Fair 2025: 5 से 16 दिसंबर तक गांधी मैदान में सजेगा 41वां पुस्तक मेला, 200 स्टॉल और 300 कार्यक्रम होंगे दीक्षांत समारोह से पहले मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, अंगवस्त्र की गुणवत्ता पर सवाल, कुलपति आवास का किया घेराव 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप सोनपुर मेला 2025: पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना स्वीस कॉटेज, उमड़ा जनसैलाब

Bihar Crime: बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर महिला से 2000 रूपये मांगा घूस, Video Viral होने के बाद डाटा ऑपरेटर हो गया सस्पेंड

बिहार में हम नहीं सुधरेंगे के तर्ज पर घूसखोर काम कर रहे हैं। तभी तो वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार एक डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई की गयी है। घूस मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद बीडीओ ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 03:07:52 PM IST

BIHAR POLICE

घूसखोर गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime: सरकारी कार्यालयों में आज भी भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि आए दिन विजिलेंस के हत्थे सरकारी बाबू और घूसखोर कर्मचारी चढ़ रहे हैं। ऐसे रिश्वतखोरों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला वैशाली के बिदुपुर प्रखंड कार्यालय का है जहां तैनात डाटा ऑपरेटर विकास कुमार महिला से 2 हजार रूपये घूस मांग रहा था। यह पैसा वो महिला के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर मांग रहा था। 


घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते  वायरल हो गया। जिसके बाद इस वीडियो को देखकर बीडीओ ने एक्शन लेते हुए घूसखोर डाटा ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वायरल वीडियो में डाटा ऑपरेटर विकास महिला से दो हजार रूपये जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांग रहा था। घूस मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद बीडीओ मनीष भारद्वाज ने कार्रवाई करते हुए डाटा ऑपरेटर विकास को सस्पेंड कर दिया। जिस महिला से वो घूस मांग रहा था उसकी पहचान पानापुर निवासी रिंकू देवी के रूप में हुई है। जो अपने दो बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए 3 महीने से प्रखंड कार्यालय में दौड़ रही थी लेकिन बच्चो का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बन सका। तब वो डाटा ऑपरेटर के पास पहुंचकर अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी का हवाला देने लगी। 


ऑपरेटर से दया की भीख मांगती नजर आई। लेकिन डाटा ऑपरेटर का दिल नहीं पसीजा उसने केवल एक प्रमाण पत्र देने की बात कह उसे वहां से जाने को कहा। तभी किसी ने घूस मांगने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो बीडीओ, एटीएम, एसडीओ के मोबाइल में पहुंच गया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ ने डाटा ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बिदुपुर के बीडीओ मनीष भारद्वाज ने बताया कि डाटा ऑपरेटर विकास के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिली थी। तब चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन अब घूस लेने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए डाटा ऑपरेटर विकास को सस्पेंड कर दिया गया है।  


गौरतलब है कि बीते 7 अप्रैल को भी बिदुपुर अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। आरोप था कि आदित्य दाखिल-खारिज के एक मामले में 20 हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था। जैसे ही वह एडवांस 12 हजार रुपये रिसिव कर रहा था तभी निगरानी टीम ने उसे दबोच लिया था। मधुरा निवासी शैलेंद्र सिंह की शिकायत पर निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई की थी। आरोपी आदित्य कुमार को प्रखंड कार्यालय से 12000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। आज फिर एक डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार का महिला से घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर वो एक महिला से दो हजार रूपये मांग रहा था। इसका वीडियो वायरल होन के बाद बीडीओ ने एक्शन लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।