अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 May 2025 05:39:45 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के अररिया से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, आज यानि शुक्रवार को अररिया जिले के रानीरंग इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है। रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई पर हांसा डाकबंगला चौक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक परवेज आलम को गोली मारकर उनसे एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
वहीं, घायल सीएसपी संचालक को एक स्थानीय राहगीर ने अपनी बाइक पर लेकर रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। बाद में, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। सीएसपी संचालक की पहचान परवेज आलम के रूप में हुआ है, जो गितवास निवासी हैं। पूछताछ के दौरान परवेज आलम ने बताया कि वे रानीगंज एसबीआई शाखा से पैसे निकालकर अपने घर गितवास जा रहे थे।
इसी दौरान डाकबंगला चौक के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर रोका और लूटपाट शुरू कर दी। परवेज आलम ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें पेट में गोली मार दी और उनके पास रखे एक लाख दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। गोली सीएसपी संचालक के बाएं पेट में लगी है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि इस मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं, जो अपराधियों तक पहुंचने में सहायक हो सकते हैं।
राजद नेता अविनाश मंगलम ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों और अधिकारियों के बीच एक समांतर गठजोड़ चल रहा है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करें और इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए।
घायल सीएसपी संचालक परवेज आलम का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार उनकी हालत गंभीर है, लेकिन फिलहाल वे होश में हैं और इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की हालत पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।