बिहार में भीड़ की बर्बरता: युवक को बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, मोबाइल चोरी के शक में मारपीट

Bihar Crime News: बेगूसराय में मोबाइल चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को बेल्ट, लात-घूंसों से बेरहमी से पीट दिया। जांच में युवक निर्दोष निकला, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 04 Jan 2026 01:37:03 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ तंत्र ने कानून को हाथ में लेते हुए एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। मोबाइल चोरी के आरोप में दर्जनों लोगों की भीड़ ने युवक को घेरकर बेल्ट, लात और घूंसे से इतना पीटा कि वह ठंड में तड़पता हुआ जमीन पर गिर पड़ा। इसके बावजूद भीड़ ने उसे नहीं छोड़ा और जमीन पर ही मारपीट जारी रखी। 


दरअसल, यह पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवरब्रिज के पास शनिवार की देर शाम का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरें में साफ दिख रहा है कि भीड़ आरोपी युवक को पकड़कर घसीटते हुए ला रही है और वह लगातार खुद को निर्दोष बता रहा है, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। 


ठंड के कारण वह बीच सड़क पर तड़पते हुए गिर गया, तब भी उसकी पिटाई जारी रही। आरोप है कि स्टेशन से निकलने वाले एक युवक का मोबाइल छीनकर भागने के संदेह में भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पिटाई के बाद स्थानीय लोग युवक को स्टेशन के पास जीआरपी थाना ले गए। वहां पूछताछ में युवक के खिलाफ कोई पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।


पीड़ित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। सोनू ने बताया कि वह फल बेचने का काम करता है और उस पर झूठा आरोप लगाकर भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। सोनू कुमार ने कहा की “मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया। मुझे पकड़कर सबने बहुत मारा। जीआरपी ले जाकर जब पता चला कि मैं निर्दोष हूं तो छोड़ दिया गया।


अब बड़ा सवाल यह है कि, जब चोरी की कोई पुष्टि नहीं थी, तो फिर इतनी ठंड में भीड़ तंत्र ने युवक को किस अधिकार से इस तरह बर्बरता का शिकार बनाया? अगर वाकई चोरी हुई थी, तो आरोपी को पुलिस के हवाले करना ही सही तरीका था, फिर उसे पीटने की जरूरत क्यों पड़ी? यह घटना एक बार फिर भीड़ तंत्र के बढ़ते हौसले और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।