ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR

देवा गुप्ता से जुड़ी आठ कंपनियों के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से एक कंपनी मेयर प्रीति कुमारी के नाम पर भी है। जांच के दौरान 25 दस्तावेज़ और 80 से अधिक डीड सामने आए हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 May 2025 09:09:18 PM IST

bihar

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो google

MOTIHARI: मोतिहारी में संगठित अपराध, रंगदारी और धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में शहर के सबसे बड़े भू-माफिया और राजद नेता देवा गुप्ता, जो कि नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी के पति हैं, समेत 15 प्रभावशाली लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने एक साथ सभी आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन इस बीच मुख्य आरोपी देवा गुप्ता फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।


मोतिहारी में संगठित अपराध, रंगदारी और धोखाधड़ी के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के सबसे बड़े जमीन माफिया और राजद नेता देवा गुप्ता, जो कि मेयर प्रीति कुमारी के पति हैं, सहित 15 लोगों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने सभी आरोपियों के घरों पर एक साथ छापेमारी की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले देवा गुप्ता फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

देवा गुप्ता से जुड़ी आठ कंपनियों के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से एक कंपनी मेयर प्रीति कुमारी के नाम पर भी है। ऐसे में आने वाले समय में मेयर से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। जांच के दौरान 25 दस्तावेज़ और 80 से अधिक डीड सामने आए हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। देवा गुप्ता पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 26 प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें छतौनी थाना में छह, नगर में आठ, पिपरा में दो, चकिया में दो, कोटवा में एक, केसरिया में दो, रक्सौल में दो और गोविंदगंज में एक प्राथमिकी शामिल है। 


इस संगठित अपराध में शहर के कई बड़े व्यवसायी और प्रभावशाली लोग भी शामिल पाए गए हैं। जांच के दौरान 15 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें सोना-चांदी के बड़े व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, उनके बेटे अमित कुमार, उद्योगपति नीरज सिंह, मेयर प्रीति कुमारी, हरिनारायण गुप्ता, मनीष जायसवाल, कुख्यात अपराधी राहुल सिंह मुखिया और बस मालिक मिंटू सिंह जैसे नाम शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात की इस कार्रवाई से भू-माफिया और अपराधी गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं शहर के लोग पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। 


भू-माफियाओं के बढ़ते आतंक के बीच यह एक महत्वपूर्ण और साहसिक कार्रवाई मानी जा रही है। एसपी ने बताया कि संगठित अपराध और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच में सामने आया कि देवा गुप्ता इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना है। निबंधन नियमों के उल्लंघन के आरोप में सहायक निबंधन पदाधिकारी को भी अभियुक्त बनाया गया है। देवा गुप्ता से जुड़ी आठ कंपनियों के माध्यम से जिले में आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध जमीन खरीद-बिक्री, जबरन वसूली, पैसों की हेराफेरी और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। 


इस अभियान का नेतृत्व एएसपी सदर शिवम् धाकर कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि देवा गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और केस की जांच ASP शिवम् धाकर के नेतृत्व में की जा रही है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में ASP पकड़ीदयाल, सदर 2 SDPO, अरेराज SDPO, सर्किल इंस्पेक्टर, विभिन्न थानों के SHO और DIU की टीमें शामिल हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस अभूतपूर्व कार्रवाई से भू-माफियाओं और अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, शहर के आम नागरिकों ने पुलिस के इस साहसिक अभियान की सराहना की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने साफ किया कि अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।