बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 May 2025 09:09:18 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो google
MOTIHARI: मोतिहारी में संगठित अपराध, रंगदारी और धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में शहर के सबसे बड़े भू-माफिया और राजद नेता देवा गुप्ता, जो कि नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी के पति हैं, समेत 15 प्रभावशाली लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने एक साथ सभी आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन इस बीच मुख्य आरोपी देवा गुप्ता फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
मोतिहारी में संगठित अपराध, रंगदारी और धोखाधड़ी के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के सबसे बड़े जमीन माफिया और राजद नेता देवा गुप्ता, जो कि मेयर प्रीति कुमारी के पति हैं, सहित 15 लोगों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने सभी आरोपियों के घरों पर एक साथ छापेमारी की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले देवा गुप्ता फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
देवा गुप्ता से जुड़ी आठ कंपनियों के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से एक कंपनी मेयर प्रीति कुमारी के नाम पर भी है। ऐसे में आने वाले समय में मेयर से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। जांच के दौरान 25 दस्तावेज़ और 80 से अधिक डीड सामने आए हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। देवा गुप्ता पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 26 प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें छतौनी थाना में छह, नगर में आठ, पिपरा में दो, चकिया में दो, कोटवा में एक, केसरिया में दो, रक्सौल में दो और गोविंदगंज में एक प्राथमिकी शामिल है।
इस संगठित अपराध में शहर के कई बड़े व्यवसायी और प्रभावशाली लोग भी शामिल पाए गए हैं। जांच के दौरान 15 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें सोना-चांदी के बड़े व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, उनके बेटे अमित कुमार, उद्योगपति नीरज सिंह, मेयर प्रीति कुमारी, हरिनारायण गुप्ता, मनीष जायसवाल, कुख्यात अपराधी राहुल सिंह मुखिया और बस मालिक मिंटू सिंह जैसे नाम शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात की इस कार्रवाई से भू-माफिया और अपराधी गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं शहर के लोग पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
भू-माफियाओं के बढ़ते आतंक के बीच यह एक महत्वपूर्ण और साहसिक कार्रवाई मानी जा रही है। एसपी ने बताया कि संगठित अपराध और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच में सामने आया कि देवा गुप्ता इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना है। निबंधन नियमों के उल्लंघन के आरोप में सहायक निबंधन पदाधिकारी को भी अभियुक्त बनाया गया है। देवा गुप्ता से जुड़ी आठ कंपनियों के माध्यम से जिले में आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध जमीन खरीद-बिक्री, जबरन वसूली, पैसों की हेराफेरी और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।
इस अभियान का नेतृत्व एएसपी सदर शिवम् धाकर कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि देवा गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और केस की जांच ASP शिवम् धाकर के नेतृत्व में की जा रही है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में ASP पकड़ीदयाल, सदर 2 SDPO, अरेराज SDPO, सर्किल इंस्पेक्टर, विभिन्न थानों के SHO और DIU की टीमें शामिल हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस अभूतपूर्व कार्रवाई से भू-माफियाओं और अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, शहर के आम नागरिकों ने पुलिस के इस साहसिक अभियान की सराहना की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने साफ किया कि अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



