ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने लोगों को किया आगाह Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर ध्वजारोहण: शिखर पर 11 कुंतल फूलों की भव्य सजावट, लेजर लाइट में होगा राम-सीता का जयमाल Home Ministry : सम्राट चौधरी के पास बिहार पुलिस का टोटल कंट्रोल, IAS का ट्रांसफर नीतीश ही करेंगे Supreme Court: विधवा महिला की मौत के बाद उसकी संपत्ति किसकी? जानें सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला Patna Marine Drive : पटना में डबल डेकर पर्यटन बस का टाइमिंग बदला; जानिए क्या है नया टाइम-टेबल और नियम Bihar Crime News: चुनाव ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, इलाके में सनसनी Bihar News: बिहार में इन जगहों की हवा सबसे खराब, लोगों को साँस लेने में भी हो रही तकलीफ Bihar Expressways: बिहार में एक्सप्रेसवे निर्माण को मिलेगी रफ्तार, नई सरकार ने पांच मेगा प्रोजेक्ट को दी हंरी झंडी Bihar News: रेलवे ने रद्द की बिहार की कई बड़ी ट्रेनें, इस वजह से लिया गया फैसला PATNA NEWS: PMCH में इलाज के बहाने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर गार्ड ने की बदसलूकी; पुलिस जांच में जुटी

Bihar Crime News: चुनाव ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, इलाके में सनसनी

Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में...।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 08:23:05 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के एक जवान ने दोपहर करीब 2 बजे स्कूल भवन की छत पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


जवानों के ठहरने की व्यवस्था इसी स्कूल में की गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में अचानक गोली चलने की आवाज आई। साथी जवान जब तुरंत छत पर पहुंचे, तो जवान गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गौतम कुमार यादव (33 वर्ष), निवासी—चिरकुंडा, धनबाद (झारखंड) के रूप में हुई है। वह आईटीबीपी के एक सक्रिय और अनुशासित जवान माने जाते थे और चुनाव ड्यूटी के लिए बिहार भेजे गए थे।


पुलिस व एफएसएल ने मौके से जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस, एफएसएल टीम और डीएसपी रजनीकांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। टीम ने छत से सर्विस रिवॉल्वर, एक खोखा और अन्य आवश्यक साक्ष्य बरामद किए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरी घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में लगे हुए हैं। मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है और बल की ओर से उन्हें हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


किसी तनाव के संकेत नहीं मिले

सूत्रों के अनुसार, सुबह तक गौतम यादव की ड्यूटी सामान्य तरीके से चल रही थी और न ही सहकर्मियों ने उनके व्यवहार में किसी प्रकार का तनाव या असामान्य गतिविधि देखी थी। दोपहर में अचानक हुए इस कदम से सभी सहकर्मी स्तब्ध हैं। अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन व्यक्तिगत कारण, मानसिक दबाव या पारिवारिक तनाव जैसे पहलुओं की भी जांच की जा रही है।


चुनाव ड्यूटी के बाद शनिवार को आईटीबीपी जवानों को कैंप में लौटना था। लेकिन दोपहर में हुई इस घटना के बाद पूरी प्रक्रिया रोक दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना से विद्यालय परिसर में दहशत और स्थानीय इलाके में गहरा शोक फैल गया है। स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय बल अब मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि इस आत्मघाती कदम के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।