1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 May 2025 04:09:47 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20503) के दो कोचों से शराब की तस्करी कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच ट्रॉली बैग और तीन अन्य बैगों में छिपाकर ले जाई जा रही 187 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। यह कार्रवाई बी-3 और बी-7 कोच में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर की गई। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चारों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुजफ्फरपुर रेलवे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। ये सभी पूर्वी चंपारण जिले के निवासी हैं।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हाजीपुर निवासी प्रिंस कुमार, रोहित कुमार पांडेय, आकाश कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। रेल पुलिस ने मोतिहारी से चारों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है। जांच में सामने आया है कि एक आरोपी पर पहले से ही आपराधिक इतिहास दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी में लिप्त था और इसका संबंध हरियाणा के एक बड़े शराब माफिया नेटवर्क से भी है। पुलिस ने चारों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं ताकि पूरे नेटवर्क की जांच की जा सके और अन्य अपराधियों की पहचान हो सके।