ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद में यह हत्या की गई और शव को रेलवे के चादर में लपेटकर फेंक दिया गया था।

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 26 Apr 2025 10:19:23 PM IST

bihar

हत्या का खुलासा - फ़ोटो google

SITAMARHI: सीतामढ़ी में एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया गया है। जिसमें एक युवक की हत्या के पीछे ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध की वजह सामने आई है। यह मामला जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचहरीपुर गांव का है, जहां 4 अप्रैल को एक युवक की लाश संदिग्ध हालात में मिली थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या के पीछे की पूरी साजिश का उद्भेदन किया है। एक ट्रांसजेंडर पूजा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.


मृतक की पहचान सदरे आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला रहस्यमय लग रहा था, लेकिन गहन अनुसंधान और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पता चला कि सदरे आलम की ट्रांसजेंडर पूजा के साथ नजदीकी संबंध थे। पूजा का संबंध एक से अधिक लोगों के साथ था, जिस कारण यह संबंध विवाद और ईर्ष्या का कारण बन गया। पुलिस ने बताया कि हत्या की रात सदरे आलम को पहले झांसे में लेकर बुलाया गया, फिर आरोपियों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। 



जिसके बाद लाश को रेलवे विभाग के चादर में लपेटकर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया, ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूजा किन्नर के साथ-साथ अजय कुमार, रविन्द्र कुमार, लालबाबू राय को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में इन्होंने अपना अपराध कबूला है। पुलिस ने मृतक की गर्दन में बंधी रस्सी, जिससे गला दबाकर हत्या की गई थी उसे बरामद किया है. वही हत्या में के वक्त इस्तेमाल किये गये सफेद रंग की स्कॉर्पियो, पूजा किन्नर और अन्य आरोपियों के मोबाइल बरामद किया गया है.


 मोबाइल से इस साजिश का प्रमाण मिला है। मृतक का मोबाइल नंबर और कॉल रिकॉर्ड भी मुख्य सबूत मिले हैं। सदर डीएसपी टू आशीष आनंद ने बथनाहा स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तकनीकी सहायता और लोकल इनपुट के आधार पर आरोपियों तक पहुंचा गया और हत्या की असली वजह उजागर हुई। यह मामला न सिर्फ एक जघन्य हत्या का है, बल्कि इसमें ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ी सामाजिक संवेदनशीलता भी जुड़ी हुई है। ट्रांसजेंडर पूजा के साथ अवैध संबंधों की वजह से उपजा यह विवाद एक दिल दहला देने वाली घटना में तब्दील हो गया।