BIHAR NEWS : स्कूटी से CHC जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत, इलाके में मातम का माहौल BIHAR NEWS : दो बाइक सवार की आमने सामने की टक्कर में 3 लोग जख्मी, हालत गंभीर BIHAR TEACHER : ट्रांसफर लेने वाले शिक्षकों के लिए जारी हुआ नया आदेश, अब 16 ऑफिसर करेंगे ऑनलाइन फॉर्म की स्कूटनी BIHAR CRIME NEWS : दूकान में घुसकर फायरिंग, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा Khagaria Crime : पैक्स अध्यक्ष की तेज हथियारों से हत्या, घात लगाए अपराधियों ने किया हमला BIHAR CRIME : कॉलेज कैंपस में युवक शव बरामद,शरीर पर गंभीर चोट के निशान; शव की पहचान में जुटी पुलिस Tejashwi Yadav : विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई RJD, 5 जनवरी से तेजस्वी का छठे चरण की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम शुरू BIHAR CRIME : चचेरे भाई की प्यार में पागल लड़की ने शादी के बाद उठाया खौफनाक कदम, इलाके में मचा हडकंप BPSC Student Protest : पटना में ट्रेन रोकने पहुंचे पप्पू, सड़क पर उतरे छात्र संगठन; बढ़ा घमासान BJP Election:भाजपा ने चुनाव अधिकारियों के नाम का किया एलान,खट्टर को मिली बिहार की जिम्मेदारी
31-Dec-2024 07:13 PM
Reported By: FIRST BIHAR
Aditya Vision Mega Draw: आज बाजार में सैंकड़ों इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्टोर खुल गये हैं परंतु ग्राहक की आज भी पहली पसंद आदित्य विजन है क्योंकि वे जानते हैं उनको आदित्य विजन में सबरो कम कीमत एवं सही समान मिलता है साथ ही तुरंत डीलेवरी एवं इंस्टॉलेशन भी होता है। इन्हीं सब विशेषताओं और ग्राहकों में अपना विश्वास बनाये रखने के बल पर आदित्य विजन बिहार, झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश में आज 160 से अधिक शोरूमों के साथ लोगों के भरोसे का एक प्रतिष्ठित नाम बन चुका है। आदित्य विजन हर वर्ष करोड़ों के पुरस्कार अपने विजेता ग्राहकों को विगत 15 सालों से देता आ रहा है जिससे ग्राहक और ज्यादा आकर्षित होते हैं। इसके अंतर्गत आदित्य विजन बिहार में पटना, झारखंड में राँची तथा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मेगा ड्रॉ के द्वारा एक-एक फ्लैट एवं 155 कार तथा 1101 मोटरसाईकिल विजेताओं को दे रही है।
इस अवसर पर आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि साल 2024 के आदित्य विजन के बाई एण्ड दिन के विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें आपार हर्ष हो रहा है। आदित्य विजन अपने सालाना पुरस्कार ऑफर बाई एंड दिन के तहत विगत 15 सालों से ग्राहकों के बीच करोड़ों के पुरस्कार का वितरण कर चुकी है। आदित्य विजन उपभोक्ता उपकरणों के लिए बिहार, झारंखड एवं उत्तर प्रदेश का एक विश्वसनीय और अपने बेहतरीन सर्विस तथा शानदार ऑफर्स के लिए जाना हुआ नाम बन चुका है। आदित्य विजन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में बिहार का सबसे पहला लिस्टेड इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है।
आदित्य बिजन का मूल मंत्र है अदा करें छोटी किस्तों में सिर्फ मूल, ब्याज जाए बिल्कुल भूल। आदित्य विजन 35 आसान लम्बी मासिक किश्तों पर ब्याज मुक्त फाइनांस की सुविधा के साथ डेबिट कार्ड द्वारा पेपर लेस फायनांस की सुविधा उपलब्ध करा रही है। आदित्य विजन ग्राहकों को 990 रूपए डाउन पैमेंट पर मनचाहा प्रोडक्ट घर ले जाने, के साथ हाथों-हाथ डिलीवरी तथा मोबाईलों पर सुपर एक्सचेंज ऑफर मुहैया करा रही है, जिसके अंतर्गत ग्राहक अपने पुराने किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अच्छी कीमत पाकर नया ले जा सकते हैं। यहां प्रतिष्ठित बैकों एचडीएफसी, आईडीएफसी फर्स्ट, आईसीआईसीआई तथा बजाज फाइनांस द्वारा हाथों-हाथ आसान किश्तों में सभी उपकरणों के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है।
इस वर्ष 2025 में खरीदें और जीतें मेगा पुरस्कार योजना के अंतर्गत 18 करोड़ का ईनाम दिया जा रहा है। यह पुरस्कार योजना इस वर्ष 2025 तक (1 जनवरी से 30 दिसम्बर 2025) के लिए है जिसमें 'खरीदें और जीतें 2025 में मेगा पुरस्कार में बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक-एक अपना सपनों का घर जीतने का मौका के साथ प्रथम पुरस्कार के रूप में 175 कार तथा द्वितीय पुरस्कार में 1251 मोटर बाईक रखे गये हैं। इस मेगा ड्रॉ में भाग लेने के लिए ग्राहक को 10,000 रुपये की खरीदारी पर एक कूपन दिया जायेगा जिससे वे इस बाई एंड विन पुरस्कार योजना में भाग लेने के अधिकारी होगें। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी आदित्य विजन के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।
आदित्य विजन बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश का इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है जो आज के समय में प्रायः सभी ब्रांडेड कम्पनियों के होम उपकरण जैसे- एलजी, सैमसंग, सोनी, व्हर्लपूल, वोल्टास, हिताची, डाईकिन, ब्लू स्टार, हावेल्स, लॉयड, हायर, गोदरेज, टीसीएल, पानासोनिक, आईएफबी, सिम्फोनी, कैनस्टार, बजाज, कैरियर, ओ जेनेरल, बोस, मॉर्फी रिचर्ड, उषा, स्मिथ, रेकॉल्ड, दीगो, फेबर, फिलिप्स, वी-गार्ड, कॅट मिनरल आरओ आसूस तथा लैपटॉप एवं स्मार्टफोन श्रृंखला में एचपी, डेल, एस्सार, नोकिया, एप्पल, सैमसंग, वीवो, रेडमी, ओप्पो, रियलमी इत्यादि एप्लाएंसेजों का संगम स्थल है। आदित्य विजन अत्यधिक रियायती दरों पर आईफोन, सैमसंग, वीवो, ओपो, एप्पल वाच तथा लैपटॉप दे रही है। आदित्य विजन ऐसा प्रतिष्ठान है, जहाँ ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार सभी ब्राण्डों का हर प्रकार के होम एप्लाएंसेज / इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि अच्छी कीमतों में प्राप्त होंगे।
आदित्य विजन के ग्राहक हेल्पलाईन आदित्य सेवा के अधिकारी सप्ताह के सातों दिन ग्राहकों की मदद के लिए उपस्थित रहते हैं। आदित्य विजन की विशेषता इसके उच्च स्तरीय कुशल स्टाफ का होना तथा सही सामान, कम कीमत, एक्सचेंज की उचित सुविधा एवं Same Day Free Home Delivery & Installation है जो आज के समय में विरले उपलब्ध हैं। अपने अधिक से अधिक सम्मानित ग्राहकों को मित्रवत् सेवा तथा अधिक जानकारी के लिए आदित्य विजन का अदित्य सेवा नं0 9955555544 उपलब्ध है।