1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 06:23:09 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
VAISHALI: खबर वैशाली से है जहां करताहां थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मानव तस्करी और देह व्यापार के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पारिवारिक कलह के कारण घर से निकली दो सगी बहनों को रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर पहले मोतिहारी ले जाया गया और फिर उन्हें पैसों के लालच में बेच दिया गया।
एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि बीते 24 नवंबर को दर्ज मामले में यह खुलासा हुआ है कि पारिवारिक कारणों से करताहां थाना क्षेत्र की दो बहनें घर से निकल गईं थी। हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों बहनों की मुलाकात अमृता कुमारी नामक महिला से हुई। उसने दोनों को अपने झांसे में लेकर मोतिहारी स्थित किराये के मकान में रखा। कुछ ही दिनों बाद बड़ी बहन को पूजा देवी नाम की महिला के जरिए उसके पति लालू महतो को 10 हजार रुपये में बेच दिया गया। छोटी बहन को अमृता कुमारी ने अपने पास रखकर जबरन देह व्यापार में धकेला और विरोध करने पर मारपीट भी की। मामले की सूचना मिलने पर छतौनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमृता की निशानदेही पर छोटी बहन को मुक्त कराया।
जांच आगे बढ़ने पर पूजा देवी के घर छापेमारी की गई, जहां से पता चला कि बड़ी बहन को कुन्दन कुमार, निवासी पताही, के हाथों बेच दिया गया था। संयुक्त पुलिस टीम ने पताही में छापेमारी कर बड़ी बहन को सकुशल रेस्क्यू कर लिया और कुन्दन कुमार को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमृता कुमारी, पूजा देवी, उनके पति लालू महतो, कंचन कुमारी और कुन्दन कुमार मिलकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों से गरीब लड़कियों को बहला-फुसलाकर खरीद-फरोख्त और देह व्यापार में धकेलते थे।
पुलिस ने इस संगठित सेक्स रैकेट में शामिल तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सगी बहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।
वैशाली से मुन्ना खान की रिपोर्ट