बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि

बिहार पुलिस डीजीपी विनय कुमार ने शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण किया। पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को वीर जवान के उदाहरण से प्रेरित होने की नसीहत दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 05:53:32 PM IST

bihar

शहीद को सम्मान - फ़ोटो social media

DESK: बैंक लूट के दौरान अपराधियों की गोली से शहीद हुए जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने अनावरण किया साथ ही शहीद जवान अमिताभ बच्चन की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा। विभाग की ओर से करीब 43 लाख की सहयोग राशि भी शहीद की पत्नी को दिया। 


सराय थाना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डीजीपी विनय कुमार के अलावा तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को शहीद जवान अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए नसीहत दी और कहा कि पुलिसकर्मी अपने पुरुषार्थ का प्रदर्शन अपराध और लोगो की मदद के लिए करें ना कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए। 


वहीं डीजीपी ने बताया कि बिहार में अपराध में कमी आई है लेकिन हर अपराध उनके लिए अहम है।वहीं डीजीपी ने मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर सरकार भी चिंतित है और जल्द ही सरकार और पुलिस इस पर कार्रवाई करने जा रही है। उन्होंने साफ साफ कहा कि गुंडा बैंक चलकर सूदखोर भारी सूद वसूलते है जिसे देने में असमर्थ लोग इस तरह का कदम उठाते है, लिहाजा अब पुलिस ऐसे लोगो पर कार्रवाई करेगी। बता दें कि 23 अक्टूबर 2023 को सराय बाजार में अपराधी बैंक लूट कर भाग रहे थे, इस दौरान सराय थाना में तैनात जवान अमिताभ बच्चन ने अपराधियों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत दी थी और अपराधियों के गोली के शिकार हुए थे।

वैशाली से मुन्ना खान की रिपोर्ट