Bihar News: 4.5 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में बिहार प्रशासनिक सेवा के 'अफसर' के खिलाफ विभागीय कार्यवाही, पूर्व राज्यमंत्री ने की थी शिकायत

सिवान नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजकिशोर लाल पर 4.50 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर विकास विभाग द्वारा आरोप पत्र के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प जारी किया है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 22 May 2025 06:12:07 PM IST

बिहार न्यूज  सिवान नगर परिषद  राजकिशोर लाल  विभागीय कार्यवाही बिहार  वित्तीय अनियमितता सिवान  नगर विकास एवं आवास विभाग  बिहार प्रशासनिक सेवा  पूर्व राज्य मंत्री विक्रम कुंवर

- फ़ोटो Google

Bihar News: सिवान नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राज किशोर लाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 4 अगस्त 2022 को ही आरोप पत्र गठित कर सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराया था.अब जाकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजकिशोर लाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने को लेकर संकल्प जारी किया है.

राजकिशोर लाल के खिलाफ शुरू की गई विभागीय कार्यवाही के संचालन में मुख्य जांच आयुक्त को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. बिप्रसे के अधिकारी राज किशोर लाल वर्तमान में ऊर्जा विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थापित हैं. सिवान नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजकिशोर लाल के खिलाफ पूर्व राज्य मंत्री विक्रम कुंवर ने सिवान के जिलाधिकारी को परिवाद पत्र दिया था.

नगर परिषद सिवान के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाया गया था कि इनके पदस्थापन काल में 4.50 करोड़ की वित्तीय अनियमितता पाई गई है. इस आलोक में नगर एवं आवास विभाग ने 19 सितंबर 2022 को स्पष्टीकरण मांगा था. स्पष्टीकरण स्वीकार योग्य नहीं पाया गया. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने भी अपने बचाव में लिखित अभिकथन की मांग की. 15 अप्रैल 2025 को राजकिशोर लाल ने अपना लिखित अभिकथन विभाग को दिया. इससे असंतुष्ट होते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है.