भाजपा नेता की हत्या का LIVE वीडियो आया सामने, हत्यारा बोला..थाने जाने का बहुत शौक है ना तुमको, लो अब खाओ गोली

समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया। घटना से जुड़ा एक कथित LIVE वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 25 Dec 2025 07:00:19 PM IST

bihar

वीडियो वायरल - फ़ोटो REPORTER

SAMASTIPUR: समस्तीपुर के खानपुर थाना के शादीपुर गांव में बुधवार की शाम अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग कर बीजेपी नेता रूपक सहनी की सरेआम हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे बिहार की सियासत को गरमा कर रख दिया है। इलाके के लोग गृह मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डबल इंजन की सरकार से सवाल कर रहे हैं। 


मृतक के भाई ने आरोप है कि उसके भाई रूपक को पहले से इलाके के ही शराब माफिया हत्या की धमकी दे रहा था। इस बात की शिकायत उन्होंने खानपुर थाना प्रभारी से लेकर डीएसपी और एसपी तक कर चुके थे लेकिन आरोपी इतने दबंग और रसूखदार थे कि उसपर कोई कारवाई नहीं हुई और आखिरकार रूपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 


अब इस हत्याकांड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि जिस समय हत्यारे रूपक के दुकान पर पहुंचे थे तो रूपक ने अपना मोबाइल कैमरा ऑन कर लिया था। जिसमें हत्यारे के साथ उसकी बकझक से लेकर गोली मारने तक की वीडियो कैद हो गई है। 


इसी में अपराधी सोनु चौधरी और मोनू चौधरी दोनों द्वारा हत्या की बात कही जा रही है ।हालांकि इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। आप भी देखिए इस दिल दहला देने वाला वीडियो जिसे देखकर किसी के भी रूह कांप जाएगा। साथ ही यह वीडियो डबल इंजन की सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है।

वायरल वीडियो देखने के लिए इसे क्लीक करें