ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला: ससुर की हत्या में बहू का बड़ा खुलासा, एसएसपी से प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में दिव्य प्रकाश को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह कर रहे काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले में जमीन की कीमत का सर्वे शुरू, MVR में बढ़ोतरी की संभावना Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड!

फर्जी दाखिल खारिज व खतियान के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, अवैध अंचल कार्यालय पर कार्रवाई, 10 बोरी दस्तावेज जब्त

समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में अवैध समानांतर अंचल कार्यालय पर एसडीएम ने छापेमारी की। 10 बोरे से अधिक कागजात, 22250 रुपये नकद, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जब्त किए गए। एक व्यक्ति हिरासत में, पूछताछ जारी।

फर्जी दाखिल खारिज व खतियान के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, अवैध अंचल कार्यालय पर कार्रवाई, 10 बोरी दस्तावेज जब्त

19-Feb-2025 07:53 AM

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के करीमनगर पंचायत स्थित मोगलचक में एक निजी मकान में अवैध रूप से चल रहे समानांतर अंचल कार्यालय के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम विकास पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल व अन्य पदाधिकारियों की मदद से छापेमारी कर भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज जब्त किए गए। इस दौरान एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 


छापेमारी के दौरान 10 बोरी से अधिक सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए, जिसमें शुद्धि पत्र, खतियान, दाखिल-खारिज रजिस्टर, जमाबंदी रजिस्टर समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। इसके अलावा मौके से 22,250 रुपये नकद, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान भी जब्त किया गया है। इन सभी की जब्ती सूची दंडाधिकारी की निगरानी में तैयार की जा रही है। 


सूत्रों के अनुसार यह अवैध समानांतर अंचल कार्यालय कई वर्षों से संचालित किया जा रहा था। खास बात यह है कि यहां सरकारी कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह फर्जी कार्यालय पूरी प्लानिंग के साथ चलाया जा रहा था। इस कार्यालय के माध्यम से भूमि संबंधी कार्यों में दलाली और अन्य अनियमितताएं की जा रही थीं।


पटोरी के एसडीएम विकास पांडेय ने बताया, "लंबे समय से इस अवैध समानांतर अंचल कार्यालय की शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी में बड़ी संख्या में सरकारी दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है और जब्त सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।"


इस कार्रवाई के बाद इलाके के भू-माफिया और बिचौलियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाएगा