ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: चलाइए, चलाइए... स्कूटी! पटना में प्रेग्नेंट महिला के साथ पुलिस ने किया अमर्यादित व्यवहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल RK Singh controversial statement : भाजपा से बाहर होने के बाद आर.के. सिंह का विवादित बयान, कहा— मेरे बारे में कुछ बोला तो आंख निकालकर सबके सामने नंगा कर दूंगा Nitish Kumar oath ceremony : जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, 20 नवंबर को गांधी मैदान में लेंगे 10वीं बार सीएम पद की शपथ Success Story: पढ़ाई के लिए बेची जमीन, बिना कोचिंग ही 20 साल की उम्र में DSP बनीं बिहार की बेटी; जानिए सफलता की कहानी CM Nitish Oath Ceremony : नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, गांधी मैदान में भव्य तैयारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम; मैथिली ठाकुर और मनोज तिवारी करेंगे परफॉर्म Amit Katyal: कौन हैं अमित कात्याल? क्या रहा है लालू परिवार से नाता; जानें पूरी डिटेल ED ने लालू यादव के करीबी अमित कात्याल को किया अरेस्ट, करोड़ों के फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला Bihar cabinet formation : BJP में विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता बनें विजय कुमार सिन्हा,अब दोनो बनेगे उपमुख्यमंत्री; युवाओं-महिलाओं को भी मिलेगा कैबिनेट में बड़ा मौका Bihar cabinet formation : भाजपा विधायक दल की अहम बैठक शुरू, उपमुख्यमंत्री के चेहरे से लेकर नए मंत्रियों की सूची तक बड़े फैसले तय होंगे Bihar News: JP गंगा पथ फेज-2 का निर्माण इस दिन से शुरू, पटना से यूपी और दिल्ली तक का सफर होगा आसान

फर्जी दाखिल खारिज व खतियान के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, अवैध अंचल कार्यालय पर कार्रवाई, 10 बोरी दस्तावेज जब्त

समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में अवैध समानांतर अंचल कार्यालय पर एसडीएम ने छापेमारी की। 10 बोरे से अधिक कागजात, 22250 रुपये नकद, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जब्त किए गए। एक व्यक्ति हिरासत में, पूछताछ जारी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Feb 2025 07:53:01 AM IST

फर्जी दाखिल खारिज व खतियान के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, अवैध अंचल कार्यालय पर कार्रवाई, 10 बोरी दस्तावेज जब्त

- फ़ोटो

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के करीमनगर पंचायत स्थित मोगलचक में एक निजी मकान में अवैध रूप से चल रहे समानांतर अंचल कार्यालय के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम विकास पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल व अन्य पदाधिकारियों की मदद से छापेमारी कर भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज जब्त किए गए। इस दौरान एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 


छापेमारी के दौरान 10 बोरी से अधिक सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए, जिसमें शुद्धि पत्र, खतियान, दाखिल-खारिज रजिस्टर, जमाबंदी रजिस्टर समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। इसके अलावा मौके से 22,250 रुपये नकद, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान भी जब्त किया गया है। इन सभी की जब्ती सूची दंडाधिकारी की निगरानी में तैयार की जा रही है। 


सूत्रों के अनुसार यह अवैध समानांतर अंचल कार्यालय कई वर्षों से संचालित किया जा रहा था। खास बात यह है कि यहां सरकारी कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह फर्जी कार्यालय पूरी प्लानिंग के साथ चलाया जा रहा था। इस कार्यालय के माध्यम से भूमि संबंधी कार्यों में दलाली और अन्य अनियमितताएं की जा रही थीं।


पटोरी के एसडीएम विकास पांडेय ने बताया, "लंबे समय से इस अवैध समानांतर अंचल कार्यालय की शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी में बड़ी संख्या में सरकारी दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है और जब्त सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।"


इस कार्रवाई के बाद इलाके के भू-माफिया और बिचौलियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाएगा