ब्रेकिंग न्यूज़

बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल

सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब

सारण पुलिस ने इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के वेतन पर रोक लगा दी है। SSP डॉ. कुमार आशीष ने तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई होगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Nov 2025 09:53:17 PM IST

बिहार

सारण SSP ने की कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

SARAN: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बिहार के छपरा में 29 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों पर एक्शन लिया गया है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही और कर्त्तव्य हीनता के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने दी है। 


उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव  के बाद सारण के पुलिस केंद्र के पदाधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदनों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि मतगणना एवं मतदान ड्यूटी के पश्चात की गई नियमित गिनती के दौरान कुल 29 महिला प्रशिक्षु सिपाही बग़ैर किसी प्रकार की सूचना या अवकाश आवेदन के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पायी गयीं है। विगत 13 नवंबर 2025 की रात्रि में गिनती के दौरान कुल 19 महिला प्रशिक्षु सिपाही अनुपस्थित पाई गई। जबकि 15 नवंबर 2025 को सुबह में ली गई गिनती में 10 महिला सिपाही अनुपस्थित पाई गई है।


पुलिस विभाग ने इसे कर्तव्यहीनता, आदेश के उल्लंघन और घोर लापरवाही का स्पष्ट मामला मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। क्योंकि बग़ैर किसी सूचना या अवकाश आवेदन के अनुपस्थित रहना कर्तव्यहीनता, आदेश का उल्लंघन तथा घोर लापरवाही का स्पष्ट द्योतक माना जाता है। जिस कारण उक्त सभी 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का उनके अनुपस्थिति दिवस 13.11.2025 एवं 15.11.2025 से वेतन पर रोक लगाई गई है। साथ ही उक्त सभी महिला प्रशिक्षु सिपाहियों को अगले तीन दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। 


संतोषजनक ज़बाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आगे विभागीय कार्रवाई तय की जाएगी। क्योंकि हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के बाद ड्यूटी में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है। सारण पुलिस का स्पष्ट मानना है कि चुनाव ड्यूटी जैसे अतिसंवेदनशील दायित्व के दौरान अनुपस्थित रहना अत्यंत गंभीर अपराध है। पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सारण से पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट