1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 09:42:26 PM IST
- फ़ोटो social media
CHAPRA: छपरा में 17 दिसंबर दिन बुधवार की देर रात एक डॉक्टर का अपहरण हुआ था। इस दौरान अगवा डॉक्टर ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज मुठभेड़ में दो किडनैपरों को गोली मारी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार छपरा के दहियावां स्थित प्राइवेट क्लीनिक में काम निपटाकर डॉ. सजल कुमार बुधवार की रात करीब 11 बजे नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी स्थित अपने आवास जा रहे थे, तभी इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे चार अपराधियों ने उन्हें जबरन कार में बैठा लिया। हॉर्न की आवाज सुनकर बाहर आए डॉक्टर के केयर टेकर को भी अपराधियों ने बंधक बना लिया।
किडनैपर डॉक्टर और केयर टेकर को कार में बैठाकर नगर पालिका चौक से मौना चौक की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर डॉक्टर सजल कुमार चलती कार से कूदकर भागने में सफल हो गए। कुछ दूरी पर साहेबगंज रोड की ओर मुड़ते समय केयर टेकर भी कार से कूदकर जान बचाने में सफल रहा। इसी दौरान अपराधियों की कार एक पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद चार से पांच अपराधी वाहन छोड़कर पैदल ही फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सारण के एसएसपी कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। गुरुवार शाम भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के पास पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घायल अपराधियों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी कुमार आशीष ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की और बताया कि मामले में अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।