सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र में बुधवार को चाकू दिखाकर बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक से एक लाख रुपये की छिनतई की। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, पुलिस जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 17 Dec 2025 09:06:02 PM IST

bihar

अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो REPORTER

SAHARSA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं, और एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा का है जहां अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई कर ली। ट्रैक्टर चालक के पैसे छीनने के बाद बदमाश मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। 


घटना बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बनमा–सुगमा मुख्य मार्ग की है जहां बुधवार को दिनदहाड़े छिनतई की घटना हुई। गुरुजी गोदाम के पास चार अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक से चाकू के बल पर एक लाख रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के इलाके में भय और अफरातफरी मच गयी। 


बताया जाता है कि सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जलसीमा स्थित महादेव ट्रेडर्स की ओर से 50 बंडल छड़ ट्रैक्टर पर लोड कर सलखुआ थाना क्षेत्र के ऋषभ ट्रेडर्स भेजा गया था। माल की डिलीवरी के बाद ऋषभ ट्रेडर्स के संचालक ऋषिकेश आनंद ने ट्रैक्टर चालक बिजेंद्र सादा को एक लाख रुपये नकद दिए, जिसे वह जलसीमा वापस ले जा रहा था। 


इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने रास्ता रोककर ट्रैक्टर को घेर लिया और चाकू दिखाकर रुपयों की छिनतई कर ली।  सूचना मिलते हीं बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पीड़ित से गहन पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।