1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 24 Dec 2025 10:30:17 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहाँ पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 197 लीटर विदेशी शराब और 30 लीटर कफसिरप को जब्त किया है। वही 5 लोगों को पकड़ा, जिसमें दो किशोर भी शामिल है। इसको लेकर साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब और कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी दौरान सहरसा सदर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग ठिकानो से शराब और कफसिरफ के साथ तीन कारोबारी को पकड़ा गया है। पहली कार्रवाई शहर के बटराहा में हुई है, जहाँ से पुलिस ने शशि कुमार के घर से 30.6 लीटर कफसिरफ जब्त किये और कुल पांच लोगों में एक वहां से मौका देखकर भाग निकला जबकि चार लोगों को पकड़ा गया जिसमें दो नाबालिक किशोर को विधि विरुद्ध निरुद्ध किये गए हैं।
इसमें एक बलराम नाम का व्यक्ति खगड़िया के मानसी का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी शशि कुमार बटराहा मुहल्ले का ही है। दूसरी छापेमारी बुधवार के अहले सुबह बुद्धा पब्लिक स्कुल के समीप रमन के चारदिवारी के अंदर 197 लीटर विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा सदर थाने की पुलिस और डीआईयू के स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरामद किये है। इस मामले में एक मुंगेर के राजीव कुमार और दूसरा सहरसा के ही नंदकिशोर यादव की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।