1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 08:33:03 PM IST
- फ़ोटो social media
ROHTAS: सासाराम में गुरुवार सुबह एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया। शहर के कई मोहल्लों में घूम-घूमकर कुत्ते ने करीब 70 लोगों को काट लिया। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक पर हुए इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
बताया जाता है कि 18 दिसंबर दिन गुरुवार की सुबह सासाराम शहर के महद्दीगंज इलाके के पास सबसे पहले कुत्ते ने लोगों पर हमला शुरू किया। इसके बाद वह गोपालगंज, बौलिया रोड सहित अन्य मोहल्लों से होकर गुजरता रहा और रास्ते में जो भी सामने आया, उस पर हमला करता चला गया। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जिसके बाद बौलिया रोड स्थित ओवरब्रिज के पास कुत्ते ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर हमला कर दिया। इस हमले में 70 वर्षीय साकुंती कुंवर, 17 वर्षीय सुंदरी कुमारी, 22 वर्षीय नंदनी कुमारी और एक साल की मासूम बच्ची लक्ष्मी कुमारी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि आवारा कुत्ते के काटने से घायल सभी मरीजों का तत्काल इलाज किया गया। उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया गया और जख्मों पर मरहम-पट्टी की गई। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सासाराम सदर अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 80 से अधिक लोग डॉग बाइट के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा कि एंटी-रेबीज इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता है और घायलों के बेहतर इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने नगर प्रशासन से आवारा और पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए तत्काल अभियान चलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।