सासाराम में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, नितिन नबीन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर की आतिशबाजी

भाजपा नेता नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सासाराम में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस चौराहा पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 15 Dec 2025 05:45:17 PM IST

बिहार

नितिन नबीन को बधाई - फ़ोटो REPORTER

SASARAM: भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सासाराम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस चौराहा पर जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की।


कार्यकर्ताओं ने “नितिन नवीन जिंदाबाद” के नारे लगाए और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उनके नेता पर जो भरोसा जताया है, उससे सभी कार्यकर्ताओं का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है। उनका कहना था कि यह सिर्फ भाजयुमो ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार बीजेपी के लिए गर्व की बात है कि राज्य के एक कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर मिला है।


जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी के बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी साझा की। पूरे इलाके में उत्साह और उत्सव का माहौल देखने को मिला।