1st Bihar Published by: RANJAN Updated Wed, 17 Dec 2025 10:13:57 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
ROHTAS: इस वक्त की बड़ी खबर रोहतास जिले के आयरकोठा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां दो बाइक की सीधी टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना गोई मोड के पास की है, जहां इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। हादसा इतना भयावह था कि इस दौरान बाइक में आग लग गयी।
मृतकों की पहचान प्रयाग बिगहा निवासी विकास तिवारी,बंटी शर्मा, मंगीतपुर के अनमोल शर्मा और लवजी शर्मा के रूप में हुई है। बताया जाता है की घटना के बाद बाइक में आग लग गई। जिसके बाद बाइक धू-धू कर जलने लगी। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। यह घटना आयर कोठाथाना क्षेत्र के ढेलाबाग- ततराढ सड़क मार्ग पर हुई है।
युवकों की दर्दनाक मौत से लोग भी सिहर गए। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जाती है। मृतक दो युवक धनाव गांव से लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गयी।
