1st Bihar Published by: RANJAN Updated Tue, 16 Dec 2025 02:51:01 PM IST
रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
ROHTAS: रोहतास जिले की नटवार थाने की पुलिस ने दो करोड़ रुपये की ठगी के मामले में गोपालगंज से आरजेडी के एक नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार, पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने नटवार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि गोपालगंज के रहने वाले राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव ने रोहतास जिले के नटवार स्थित एफसीआई गोदाम से चावल दिलाने के नाम पर उनसे एक करोड़ 98 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में लिए थे।
आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी उन्हें अनाज नहीं दिया गया। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह पूरा मामला ठगी का है। इसके बाद पीड़ित ने नटवार थाना में एक करोड़ 98 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोपालगंज के प्रदीप देव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस केस में कुल 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि यह पूरी तरह से ठगी का मामला है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

