बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार BIHAR: पटना हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: स्थानीय निकाय शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार से 3 हफ्ते में मांगा जवाब Bihar Politics: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, ममता बनर्जी बना रही बंगाल को बांग्लादेश, तेजस्वी भी उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं! BIHAR CRIME: भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस को देखते ही हथियार तस्कर मोहम्मद शरीफ हुआ फरार Bihar Politics : चिराग पासवान का बड़ा बयान, CAA और धारा 370 को मुसलमान विरोधी बताकर देश में फैलाया गया भ्रम, विपक्ष पर लगाए माहौल बिगाड़ने के आरोप Chardham Yatra Guidelines: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत, पर्यटक विभाग ने जारी की दिशा-निर्देश; पंजीकरण जरूरी मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025: अम्बर और ईशान ने पटना डिवीजन फाइनल में लहराया परचम, अब ग्रैंड फिनाले की तैयारी
10-Apr-2025 10:30 PM
PATNA: काटेला दिन तू आराम में राजा..लागे ना मन तोहरे काम में राजा..जब लग जाई दाग हमरा नाम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..होई केस फौजदारी सासाराम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए नीले रंग के ड्रम पर अब भोजपुरी गाना बना दिया गया है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। यह भोजपुरी गाना अब वायरल हो रहा है। लोग इस गाने को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इस गाने को जिस किसी ने भी बनाया है उस पर कड़ी कार्रवाई करने और इस सांग को डिलीट करने की मांग की जा रही है.
इससे पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वायरल किया गया था। अब इस हत्याकांड को लेकर गाना तक बनाया गया है। जिसे सुनकर लोग भी गुस्साएं हुए हैं। इस तरह का वीडियो और गाना पर रोक लगाने और वीडियो चैनेल को बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों से भी ऐसे यूट्यूब चैनेल और फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट करने को कहा जा रहा है। एक साथ कई लोग यदि रिपोर्ट करें तो इनका चैनेल ही बंद हो जाएगा। फिर दोबारा ओपेन भी नहीं हो पाएगा।
मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी साहिल ने अपने लवर के साथ मिलकर किया था। पति के शरीर के टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट से प्लास्टर कर दिया था। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नीले रंग की ड्रम छा गई। लोग इसे लेकर रील्स बनाने लगे। कई तो इस हत्याकांड पर फनी रील्स तक बनाने लगे। इस बात की चर्चा होने लगी कि रील्स बनाने वाले के घर में यदि इस तरह की घटना होती तो क्या वो रील्स बनाते? इस तरह के सवाल लोग सोशल मीडिया पर करने लगे। अब इस मर्डर केस पर नीले ड्रम पर कई तरह के मीम्स और भोजपुरी गाने भी बनने लगे हैं। भोजपुरी गानों में सिंगर नीले ड्रमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गाने का टाइटल सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। गाने का टाइटल 'ड्रम में राजा' दिया गया है।
स्वर गोल्डी यादव ने दिया है। गाने के बोल है..काटेला दिन तू आराम में राजा..लागे ना मन तोहरे काम में राजा..जब लग जाई दाग हमरा नाम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..होई केस फौजदारी सासाराम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..इस म्यूजिक एलबम में भी नीले रंग के ड्रम को दिखाया गया है। जिसमें एक साथ कई लोगों को ड्रम में मुंह और हाथ बांध कर खड़ा कर दिया गया है। अब लोग इस गाने को डिलिट करने की मांग कर रहे हैं। यदि डिलीट नहीं किया गया तो सोशल मीडिया यूजर्स से रिपोर्ट करने को कह रहे है। गाने को तुरंत डिलीट कने की अपील की जा रही है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Pun_Starr ने पोस्ट किया है और यह लिखा है कि भोजपुरी गायक हत्या के मामलों को भी नहीं छोड़ रहे है! अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज और साढ़े 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 161 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। एक्स यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं एक ने लिखा कि लोगों ने सौरभ की हत्या को मजाक बना दिया है, हद है बेशर्मी की। मुकेश यादव लिखते है कि पतियों में डर का माहौल कम था कि इसपे गाना भी बना दिये? Husband समाज को जिने का हक नहीं है क्या? हम आवाज उठाएंगे। इस अश्लील भोजपुरी गाने के खिलाफ कई लोग लगातार कमेट्स कर रहे हैं और इस ऑडियों पर बैन लगाने की मांग सरकार से कर रहे हैं।
Bhojpuri singers don't even spare murder cases! 😭 pic.twitter.com/qNPsYmOq2x
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) April 9, 2025