ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

BIHAR POLICE: ड्यूटी में लापरवाही पर गिरी गाज, समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं करने पर मीरगंज थानाध्यक्ष सस्पेंड, DIG ने की कार्रवाई

दरअसल मर्डर केस में मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की लापरवाही के कारण आरोपियों को जमानत मिल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने डीआईजी से कार्रवाई की अनुशंसा की। जिसके बाद उन्होंने थानेदार को सस्पेंड कर दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Mar 2025 03:46:50 PM IST

BIHAR POLICE

DIG ने की कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE

BIHAR POLICE: बिहार के पूर्णिया जिले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में मीरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन को निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है। 


थानेदार पर आरोप है कि उन्होंने समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिसके कारण हत्या के आरोपी अदालत से जमानत पर रिहा हो गए। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए डीआईजी ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया और एसपी को 7 दिनों के अंदर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।


हत्या के आरोपी को मिली जमानत, थानाध्यक्ष पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल मीरगंज थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला दर्ज हुआ था। मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन इस केस के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर थे और उन्हें 90 दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करनी थी। लेकिन समय पर चार्जशीट दाखिल न होने के कारण 13 फरवरी को अदालत ने आरोपियों को जमानत दे दी। इस लापरवाही के चलते एसपी कार्तिकेय शर्मा ने डीआईजी से थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी।


डीआईजी का कड़ा रुख, SP को दिए निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान इंस्पेक्टर राजेश कुमार रंजन पूर्णिया पुलिस केंद्र में रहेंगे। डीआईजी ने एसपी को आदेश दिया है कि 7 दिनों के भीतर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए।


डीआईजी ने क्या कहा?

पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि "हत्या के एक मामले में नियमानुसार 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से आरोपी जमानत पर रिहा हो गए। जांच में पाया गया कि मीरगंज थानाध्यक्ष की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, इसलिए उन पर कार्रवाई की गई है। हत्या का मामला मीरंगज थाना में दर्ज हुआ था। जिसमें थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आने के बाद पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अब इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है।