BIHAR CRIME : बिहार में फिल्मी स्टाइल में लूटपाट, बाइक में पेट्रोल भरवाया फिर कमर से गन निकाल तान दी Bihar School News : बिहार के हाई और मिडिल स्कूलों में कितने शिक्षक होंगे, शिक्षा विभाग ने तय किया मानक Bihar Police: SDPO के खेल का DIG ने किया खुलासा...अब होगा एक्शन, पुलिस अधिकारी ने किस तरह से अभियुक्तों को फायदा पहुंचाया, जानें... Anant Singh News: जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह ! कोर्ट ने जमानत की अर्जी को किया खारिज; कल हुई थी सुनवाई BIHAR NEWS : सरस्वती पूजा कार्यक्रम में हंगामा, फेमस डांसरों के प्रोग्राम में जमकर चले जूते-चप्पल BIHAR NEWS : ज्वेलरी शॉप में आग लगने से लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट ने मचाई तबाही BIHAR CRIME : बेलगाम अपराधियों ने JDU नेता को गोलियों से किया छलनी, इलाके में हड़कंप BIHAR NEWS : मूर्ति विसर्जन के बाद भीषण सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत; कई लोग घायल Police Encounter: सुबह -सुबह स्मैक कारोबारी और पुलिस के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली Pragati Yatra : CM नीतीश आज जाएंगे लखीसराय, प्रगति यात्रा के तहत देंगे करोड़ों की सौगात
06-Feb-2025 10:12 AM
पटना के गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया है। इस ईमेल में 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन का नाम इस्तेमाल किया गया है। ईमेल में होटल में 2 किलो TNT विस्फोटक होने का दावा किया गया, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
कौन था याकूब मेमन?
याकूब मेमन 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का दोषी था। इस घटना में एक के बाद एक 12 बम धमाकों ने पूरे मुंबई को दहला दिया था। याकूब को इन धमाकों की साजिश के लिए पैसे जुटाने का दोषी पाया गया था। 1994 में काठमांडू एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार किया गया था। 27 जुलाई 2007 को टाडा कोर्ट ने उसे फांसी की सजा सुनाई। याकूब मेमन एक शिक्षित व्यक्ति था और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था। जेल में रहते हुए उसने इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया। 30 जुलाई 2015 को नागपुर जेल में उसे फांसी दी गई थी।
पटना में धमकी भरे मेल का मामला
होटल पनाश के ईमेल पर आए इस धमकी भरे मेल ने सभी को चौंका दिया। मेल में लिखा गया था कि होटल में 2 किलो TNT विस्फोटक रखा गया है और तुरंत सभी मेहमानों व कर्मचारियों को बाहर निकालने की चेतावनी दी गई थी। मेल में एक आतंकी संगठन का भी जिक्र किया गया, जिसके स्लीपर सेल द्वारा विस्फोटक प्लांट करने की बात कही गई। होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर ने बताया कि इस मेल ने होटल की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस को सूचना देने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई।
गांधी मैदान थाने के थानेदार ने बताया कि होटल प्रबंधन की शिकायत पर जालसाजी, भ्रामक जानकारी देने और IT एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने होटल की सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। फिलहाल होटल से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल किसी शरारती तत्व का काम है या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश है।
TNT एक खतरनाक विस्फोटक होता है, जिसका इस्तेमाल उद्योगों, खनन और तेल-गैस निकालने में किया जाता है। पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है और सभी संभावनाओं की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि याकूब मेमन को 2015 में ही फांसी दी जा चुकी है। इसके बावजूद उसका नाम इस धमकी भरे मेल में क्यों इस्तेमाल किया गया, यह जांच का विषय बना हुआ है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मेल भेजने वाला कौन है और उसका उद्देश्य क्या था।