ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट

बिहटा एयरपोर्ट का नाम क्या होना चाहिए? पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सुझाया नाम

पटना से करीब 40 किलोमीटर दूर बिहटा में एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। अब इस एयरपोर्ट के नाम को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सुझाव दिया है।

bihta airport

17-Feb-2025 10:54 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पटना के निकट निर्माणाधीन बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की। कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कुशवाहा ने यह बड़ा बयान दिया और इसे बिहार की जनता की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताया। 


श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित था। बिहार में उन्होंने सामाजिक न्याय की जो नींव रखी, उसे पूरा देश नमन करता है। ऐसे में अगर बिहटा हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाता है तो यह उनके संघर्षों और योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 


कुशवाहा ने कहा कि वह इस प्रस्ताव को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से राजनीति से ऊपर उठकर इस मांग का समर्थन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए। 


आपको बता दें कि इससे पहले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी दरभंगा एयरपोर्ट का नाम मध्यकालीन मैथिली कवि विद्यापति के नाम पर रखने की मांग की थी. बिहार में एयरपोर्ट के नाम बदलने की मांग लगातार उठ रही है. 


पटना में मौजूदा एयरपोर्ट सीमित संसाधनों के कारण यात्रियों की बढ़ती संख्या के दबाव का सामना कर रहा है. इसे देखते हुए पटना से करीब 40 किलोमीटर दूर बिहटा में एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इस एयरपोर्ट के निर्माण पर करीब 459.99 करोड़ रुपये की लागत आ रही है, जो अनुमानित बजट से 30 फीसदी कम है. यह एयरपोर्ट बिहार के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई ऊंचाई देगा.