ब्रेकिंग न्यूज़

टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश

बिहटा एयरपोर्ट का नाम क्या होना चाहिए? पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सुझाया नाम

पटना से करीब 40 किलोमीटर दूर बिहटा में एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। अब इस एयरपोर्ट के नाम को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सुझाव दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Feb 2025 10:54:19 PM IST

bihta airport

bihta airport - फ़ोटो bihta airport

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पटना के निकट निर्माणाधीन बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की। कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कुशवाहा ने यह बड़ा बयान दिया और इसे बिहार की जनता की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताया। 


श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित था। बिहार में उन्होंने सामाजिक न्याय की जो नींव रखी, उसे पूरा देश नमन करता है। ऐसे में अगर बिहटा हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाता है तो यह उनके संघर्षों और योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 


कुशवाहा ने कहा कि वह इस प्रस्ताव को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से राजनीति से ऊपर उठकर इस मांग का समर्थन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए। 


आपको बता दें कि इससे पहले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी दरभंगा एयरपोर्ट का नाम मध्यकालीन मैथिली कवि विद्यापति के नाम पर रखने की मांग की थी. बिहार में एयरपोर्ट के नाम बदलने की मांग लगातार उठ रही है. 


पटना में मौजूदा एयरपोर्ट सीमित संसाधनों के कारण यात्रियों की बढ़ती संख्या के दबाव का सामना कर रहा है. इसे देखते हुए पटना से करीब 40 किलोमीटर दूर बिहटा में एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इस एयरपोर्ट के निर्माण पर करीब 459.99 करोड़ रुपये की लागत आ रही है, जो अनुमानित बजट से 30 फीसदी कम है. यह एयरपोर्ट बिहार के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई ऊंचाई देगा.