ब्रेकिंग न्यूज़

कौन हैं दीपक प्रकाश कुशवाहा? जो चुनाव नहीं लड़े, फिर भी बने मंत्री Bihar Minister List : मैं शपथ लेता हूं कि …', BJP, JDU, HAM, LJP और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से कौन-कौन बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट नीतीश सरकार का नया मंत्रिमंडल घोषित: सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह सहित कई नेताओं को मंत्रालय की जिम्मेदारी, कुल 26 लोगों को मिली जगह Vijay Kumar Sinha Oath : मैं विजय कुमार सिन्हा… विजय सिन्हा दूसरी बार बनने जा रहे उपमुख्यमंत्री, लिया मंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath Ceremony: PM मोदी पहुंचे पटना, नीतीश कुमार की 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने की शपथ समारोह का होंगे गवाह Samrat Chaudhary Oath : मैं सम्राट चौधरी… सम्राट चौधरी ने दूसरी बार बनने जा रहे उपमुख्यमंत्री, लिया मंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath : मैं नीतीश कुमार… नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली CM पद की शपथ, बिहार में बना नया राजनीतिक रिकॉर्ड Sanjay Singh Tiger: कौन हैं आरा के संजय सिंह टाइगर? जानें क्यों नीतीश कुमार और BJP ने दिखाया विश्वास Bihar Politics : नीतीश ने बिहार में रचा इतिहास: क्या अब देश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे? Rama Nishad: कौन हैं रमा निषाद? जिन्हें नीतीश सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहटा एयरपोर्ट का नाम क्या होना चाहिए? पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सुझाया नाम

पटना से करीब 40 किलोमीटर दूर बिहटा में एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। अब इस एयरपोर्ट के नाम को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सुझाव दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Feb 2025 10:54:19 PM IST

bihta airport

bihta airport - फ़ोटो bihta airport

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पटना के निकट निर्माणाधीन बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की। कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कुशवाहा ने यह बड़ा बयान दिया और इसे बिहार की जनता की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताया। 


श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित था। बिहार में उन्होंने सामाजिक न्याय की जो नींव रखी, उसे पूरा देश नमन करता है। ऐसे में अगर बिहटा हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाता है तो यह उनके संघर्षों और योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 


कुशवाहा ने कहा कि वह इस प्रस्ताव को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से राजनीति से ऊपर उठकर इस मांग का समर्थन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए। 


आपको बता दें कि इससे पहले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी दरभंगा एयरपोर्ट का नाम मध्यकालीन मैथिली कवि विद्यापति के नाम पर रखने की मांग की थी. बिहार में एयरपोर्ट के नाम बदलने की मांग लगातार उठ रही है. 


पटना में मौजूदा एयरपोर्ट सीमित संसाधनों के कारण यात्रियों की बढ़ती संख्या के दबाव का सामना कर रहा है. इसे देखते हुए पटना से करीब 40 किलोमीटर दूर बिहटा में एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इस एयरपोर्ट के निर्माण पर करीब 459.99 करोड़ रुपये की लागत आ रही है, जो अनुमानित बजट से 30 फीसदी कम है. यह एयरपोर्ट बिहार के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई ऊंचाई देगा.