Bihar Budget Session : 3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट, 28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र Bihar Land Survey: बिहार में यह क्या हो रहा..? अधिग्रहित-हस्तांतरित -बंदोबस्त भूमि का भी नहीं हो रहा दाखिल-खारिज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कमिश्नर-DM से क्या कहा.... Road Accident in bihar : बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बीच सड़क 3 छात्रों को मारी टक्कर; मौके पर हुई मौत Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, अब पुलिस ने लिया एक्शन Rahul Gandhi Bihar Visit : पटना पहुंचे राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद के आवास पहुंच शोकाकुल परिवार से की मुलाकात; कुछ दिन पहले ही हुई है बड़ी घटना Road Accident In Bihar: दो पिकअप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, एक महिला की मौत; कई लोग घायल Rahul Gandhi Bihar Visit : राहुल गांधी आज आ रहे पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल; 18 दिनों में दूसरी बार कर रहे बिहार दौरा tejashwi yadav : क्रेडिट लेने वाले तेजस्वी ने आखिर मान लिया हार ! विधानसभा चुनाव से पहले कहा - हमको अब इस काम से मतलब नहीं है .... Bihar School News : ''मुंहमा पर डाल के चदरिया लहरिया लूटो हो राजा...', हेडमास्टर ने अश्लील गाने पर किया डांस, अब शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन tejashwi yadav : सुबह-सुबह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे नेता विपक्ष तेजस्वी यादव,जानिए अचानक गवर्नर हॉउस पहुंचने की क्या है वजह
05-Feb-2025 10:37 AM
tejashwi yadav : बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब उन्हें क्रेडिट लेने से मतलब नहीं है। अब नीतीश कुमार को नौकरी देने का क्रेडिट लेना है तो वह लें यह अच्छी बात है। अब हमें इससे मतलब नहीं है। ऐसे में अब तेजस्वी ने इस बयान को चुनावी साल में बहुत ही गंभीर रूप से देखा जा सकता है।
दरअसल, बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि बिहार में बीते कल नियुक्ति पत्र बांटा गया है तो इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीनें रहें हैं तो कुछ तो लाभ होगा न 3.50 लाख नौकरी हमलोग जो प्रक्रियाधीन करवा कर आए हैं,यह काम तो हमनें ही करवाया है। जीतने पद सृजन करना था हम लोगों के कैबिनेट में ही हुआ। अब लें न भाई सब क्रेडिट वहीं लोग लें हमको क्रेडिट नहीं चाहिए अब इससे मतलब हमको थोड़े न है। हम तो चाहते हैं कि बिहार के लोगों को रोजगार मिले।
मालूम हो कि, इससे पहले तेजस्वी यादव जहां पर जाते थे वहां इस बात का जिक्र जरूर करते थे कि उन्होंने अपने 17 महीना के कार्यकाल में बिहार के लोगों को नौकरी दी है। खुद तेजस्वी भी इस बात का जिक्र खुले मंच पर करते थे। लेकिन अब तेजस्वी यह कह रहे हैं कि उन्हें इसका क्रेडिट नहीं चाहिए। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में खुद तेजस्वी इसी बात को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था। इतना ही नहीं उन्हें इस बात का काफी फायदा भी हुआ और पिछले चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा।
आपको बता दें कि तेजस्वी यह बातें अक्सर कहते हैं कि हमने 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में 𝟓 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी, इसी दौरान 𝟑 लाख सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई जो आचार संहिता के चलते कुछ महीनों से रुकी थी। तेजस्वी ने कहा कि सनद रहे यह वही 𝐍𝐃𝐀 और मुख्यमंत्री है जो कहते थे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियां देना असंभव (𝐈𝐌𝐏𝐎𝐒𝐒𝐈𝐁𝐋𝐄) है। इतनी नौकरियों का पैसा तेजस्वी कहां से लाएगा? जब हमारे साथ सरकार में आकर बैठे तो हमने साइंटिफ़िक तरीके से मुख्यमंत्री जी सहित वरीय अधिकारियों (जो इनके कार्यकाल में हमेशा संविदा और आउटसोर्सिंग के पक्षधर रहे) को बताया और समझाया कि कैसे 𝟏𝟎 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा सकती है। अब वहीं तेजस्वी यह कह रहे हैं कि उन्हें क्रेडिट लेने से मतलब नहीं है, हालांकि वह इसको लेकर बस तंज कर रहे थे की बात क्रेडिट लेने का नहीं है बल्कि जॉब देने का है और सरकार को इस पर फोकस करना चाहिए।