ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है.... टीसीएच एडुसर्व में CTET की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, डायरेक्टर सौरव झा खुद लेंगे क्लास PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में गांजा की बड़ी खेप बरामद, लाखों रुपये कैश के साथ कई धंधेबाज गिरफ्तार

पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त

टाटा समूह के प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने पटना में 7500 Sq Ft का नया भव्य स्टोर शुरू किया। उद्घाटन के साथ 28 से 30 नवंबर तक खरीदारी पर सोने का सिक्का मुफ्त देने की घोषणा की गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 08:51:24 PM IST

बिहार

तनिष्क का राजधानी में नया स्टोर - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा परिवार का एक हिस्सा, तनिष्क ने बिहार की राजधानी पटना में अपना नया ब्रांड स्टोर शुरू किया है। पटना के सगुना-खगौल रोड स्थित सकरैचा टावर में खुले तनिष्क के भव्य शो रूम का उद्घाटन आज भव्य तरीके से हुआ।  इस शानदार स्टोर का उद्घाटन तनिष्क के असोसिएट वाईस प्रेसिडेंट रिटेलिंग, सुनील राज, ईस्ट के रीजनल बिज़नेस हेड साह गौरव कृष्णा और तनिष्क ईस्ट 2 के आरबीएम मोनी शंकर सेन गुप्ता ने किया। नए स्टोर के खुलने की ख़ुशी में तनिष्क ने एक आकर्षक ऑफर की घोषणा की है, जिसमें हर खरीदारी के साथ एक सोने का सिक्का* मुफ्त उपहार के रूप में दिया जाएगा।  28 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। 


पटना में 7500 स्क्वायर फ़ीट के इस नए स्टोर में तनिष्क के बेहतरीन डिज़ाइन की विशाल श्रेणी प्रस्तुत की गयी है। प्लेन सोने और हीरों से बने एक से बढ़कर एक तनिष्क के सिग्नेचर डिज़ाइन आपको यहां मिलेंगे। स्टोर की शान है - हाल ही में लॉन्च किया गया तनिष्क का फेस्टिव कलेक्शन, 'मृगांका', पौराणिक कथाओं में वर्णित काल्पनिक दुनिया से प्रेरित यह कलेक्शन बहुत ही खूबसूरत और दिल को मोह लेने वाला है, उच्च स्तर की असाधारण कारीगरी ने इसे साकार किया है। 'मैथिली' कलेक्शन बिहार की दुनिया भर में मशहूर मधुबनी कला को सम्मानित करता है, पारंपरिक कला को आधुनिकता के साथ जोड़ते हुए इस कलेक्शन के आभूषण प्लेन सोने से बने हैं और जटिल मीनाकारी, बांग्ला पट्टा काम इनकी खासियत हैं। 


मंगलसुत्रों की विशेष श्रेणी 'डोर' भी इस स्टोर में रखी है, हिन्दू विवाह परंपराओं और संस्कारों में उपयोग किए शुभ प्रतीकों से प्रेरित होकर इसे बनाया गया है। पुरुषों के लिए खास तौर पर बनाए गए आभूषणों का कलेक्शन 'अवीर' यहां प्रस्तुत किया गया है। शादी के आभूषणों के लिए तनिष्क का विशेष ज्वेलरी सब-ब्रांड 'रिवाह' इस स्टोर में है। भारत भर के अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं की फैशन पसंद को ध्यान में रखते हुए, ‘रिवाह’ को बहुत ही सोच-समझकर बनाया गया है। शादी के लिए आभूषणों के खरीदारी के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में ‘रिवाह’ ने अपनी पहचान कायम की है। 


तनिष्क के असोसिएट वाईस प्रेसिडेंट रिटेलिंग श्री सुनील राज ने कहा, "हमें ख़ुशी हो रही है कि पटना जैसे अपार सांस्कृतिक महत्व और समझदार पसंद वाला मार्केट में हम अपना नया स्टोर शुरू कर रहे हैं। इस विस्तार के साथ, हम अपने ग्राहकों को आभूषण खरीदारी का उन्नत अनुभव प्रदान करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें हमारी क्यूरेटेड (बहुत ही सोच-समझकर तैयार की गयी) श्रृंखला में से अपनी पसंद चुनने का अवसर मिलेगा। तनिष्क की शुद्धता, डिज़ाइन की उत्कृष्टता और विश्वास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस नए विशाल स्टोर में सोने, हीरे और शादी के आभूषणों की एक विस्तृत श्रेणी उपलब्ध है। आज के उपभोक्ताओं की पसंद और ज़रूरतों के अनुरूप, बहुत ही सावधानीपूर्वक इन्हें तैयार किया गया है। हम पटना के लोगों का स्वागत करने और उनके उत्सवों व जीवन के महत्वपूर्ण पलों, पड़ावों का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।"