Bihar Crime News: बहन को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, शादी से इनकार करने पर भाई ने ले ली जान Bihar Politics: सात सीटों पर RJD नए चेहरे को देने जा रही टिकट, 18 से अधिक नेताओं का कट सकता है पत्ता;तेजस्वी खुद कर कैंडिडेट तय करने से पहले बात NTA New Rule: परीक्षाओं को लेकर NTA का बड़ा फैसला; केंद्र चुनने के नियम में हुआ बदलाव, जानें छात्रों पर क्या पड़ेगा प्रभाव Bihar Assembly Election 2025: नया कुर्ता सिलवाकर कर भी नेता जी के माथे पर पसीना, नेतृत्व नहीं बांटा पा रहा सीट; तो कैसे करें प्रचार और कब भरेंगे फॉर्म Reserve Bank of India: RBI की सख्ती! इस बैंक से अब ग्राहक निकाल सकेंगे सिर्फ तय रकम; जानिए क्या है रोक के पीछे की वजह Bihar Assembly Election : मुकेश सहनी और कांग्रेस को लेकर तेजस्वी ने बनाया ख़ास मास्टर प्लान; सरकार बनते ही कैबिनेट में दिखेगा यह ख़ास बदलाव;बन सकता है नया इतिहास Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला,अब घर बैठे करें मतदान; बस करना होगा यह छोटा सा काम WhatsApp New Feature: WhatsApp में जल्द आ सकता है Instagram जैसा यह फीचर – यूजर्स के लिए शुरू हो गयी है टेस्टिंग, जानिए क्या है नया सरप्राइज! IPS Officer : ‘सुपर कॉप’ शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री, अररिया या जमालपुर से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: शुभ मंगल सावधान: आज घोषित होंगे पीके के रणबाकुरों के नाम, जानें किसे मिल सकती है अहम जगह
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 08:52:39 AM IST
शिवदीप लांडे - फ़ोटो FILE PHOTO
IPS Officer : सुपर कॉप के नाम से मशहूर IPS हस्ती शिवदीप लांडे बिहार में अब अपनी एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान उन्होंने खुद किया है। हालांकि अभी भी उनके अंदर थोड़ा कन्फ्यूजन है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एक से दो दिन में यह संशय भी खत्म कर लिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि यह नई शुरुआत की बात क्या है और उनका पूरा प्लान क्या है ?
शिवदीप लांडे ने बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से राजनीति में आने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे किसी गठबंधन या पार्टी के साथ नहीं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उनकी इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बिहार में ‘सुपर कॉप’ के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे अब राजनीति की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने खुद इसकी घोषणा की है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस सीट से वे चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे अररिया या जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं।
महाराष्ट्र के निवासी लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2024 में पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली थी। अपने कार्यकाल में उन्होंने अररिया, जमालपुर, पटना और पूर्णिया जैसे जिलों में एसपी और एएसपी के रूप में काम किया। उनकी छवि एक सख्त, ईमानदार और जनता से जुड़े अधिकारी की रही है। अपराधियों के खिलाफ उनके अभियान और जनता से संवाद ने उन्हें “जनता के अफसर” की पहचान दिलाई।
शिवदीप लांडे के काम करने का अंदाज हमेशा चर्चाओं में रहा। पटना से जब उनका ट्रांसफर अररिया हुआ था, तो लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर उनके समर्थन में प्रदर्शन किया था। महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्होंने कई जागरूकता अभियान चलाए थे।
सेवा छोड़ने के बाद लांडे ने अप्रैल 2025 में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘हिंद सेना’ की स्थापना की थी। पार्टी लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा था – “मेरे हर काम की शुरुआत ‘जय हिंद’ से होती थी, इसलिए मैंने अपनी पार्टी के नाम में ‘हिंद’ शब्द रखा।” हालांकि अब खबर है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव निर्दलीय रूप से लड़ने की तैयारी में हैं, जबकि ‘हिंद सेना’ संगठन के रूप में उनके साथ रहेगा।
सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता भी काफी बड़ी है। उनके फेसबुक पर 8.1 लाख, इंस्टाग्राम पर 2.1 लाख और ट्विटर (एक्स) पर करीब 4,300 फॉलोअर्स हैं। जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ और छवि को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वे जिस सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां मुकाबला दिलचस्प होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि लांडे का चुनाव में उतरना बिहार की राजनीति में नया अध्याय खोल सकता है। वे जनता के बीच पहले से ही एक भरोसेमंद नाम हैं और उनके प्रशासनिक अनुभव का लाभ उन्हें मिल सकता है। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि वे अररिया या जमालपुर में से किस सीट से अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन इतना तय है कि ‘सुपर कॉप’ अब ‘सुपर लीडर’ बनने की राह पर हैं।