1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 12:45:00 PM IST
- फ़ोटो
NHAI road work : आरा (भोजपुर) से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के स्तर से शिवाला चौक से कन्हौली तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। इस निर्माण कार्य के कारण दिनांक 18 दिसंबर 2025 से 15 जुलाई 2026 तक इस पूरे खंड में किसी भी प्रकार के वाहन का यातायात परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। यह निर्णय सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षित, तेज और सुचारु रूप से पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है।
शैक्षणिक संस्थानों को दी गई विशेष छूट
हालांकि, शिवाला चौक से कन्हौली के बीच स्थित शैक्षणिक संस्थानों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सीमित समय के लिए वाहनों के परिचालन की अनुमति दी है। इसके तहत
प्रातः 07:30 बजे से 08:30 बजे तक
दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक
इन निर्धारित समयावधियों में शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े वाहनों का आवागमन किया जा सकेगा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि शैक्षणिक संस्थानों के समय में परिवर्तन होता है, तो उसी के अनुरूप इन वाहनों के गमनागमन की समयावधि में भी परिवर्तन संभव है।
सड़क बंद रहने की अवधि में आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आरा (भोजपुर) से पटना के बीच यातायात परिचालन हेतु कई वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। ये मार्ग निम्नलिखित हैं:
आरा (भोजपुर) – बिहटा चौक – मनेर – दानापुर कैंट – पटना
आरा (भोजपुर) – बिहटा चौक – मनेर – शेरपुर – छितनावाँ – उसरी बाजार – शिवाला – पटना
आरा (भोजपुर) – बिहटा चौक – कन्हौली (सरमेरा मोड़) – नौबतपुर – पटना एम्स चौराहा – पटना
आरा (भोजपुर) – बिहटा चौक – कन्हौली (सरमेरा मोड़) – नौबतपुर बाजार – शिवाला – पटना
इन मार्गों का चयन इस प्रकार किया गया है कि यातायात का दबाव संतुलित रहे और यात्रियों को न्यूनतम अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़े।
शिवाला से कन्हौली के बीच रहने वाले स्थानीय निवासियों की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है। इस क्षेत्र के निवासियों के छोटे वाहनों के आवागमन के लिए उपलब्ध वैकल्पिक मार्ग को प्रशासन द्वारा तैयार किए गए मानचित्र में नीले रंग से दर्शाया गया है। इससे स्थानीय लोगों को अपने दैनिक आवागमन में आसानी होगी।
उपर्युक्त ट्रैफिक प्लान को जनसाधारण की सुविधा के लिए एक संलग्न मानचित्र में भी दर्शाया गया है, ताकि वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों को आसानी से समझ सकें और भ्रम की स्थिति न बने। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मानचित्र का अवलोकन कर लें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विशेष परिस्थितियों में शिवाला चौक से कन्हौली तक यातायात परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र के विकास और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक है। इसलिए निर्माण अवधि के दौरान अस्थायी असुविधा को समझते हुए निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकती है।
कुल मिलाकर, शिवाला चौक से कन्हौली तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर यह ट्रैफिक प्लान यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। समय रहते वैकल्पिक मार्गों की जानकारी रखना और प्रशासन के निर्देशों का पालन करना ही सुरक्षित और सुगम यात्रा का सबसे बेहतर तरीका होगा।