ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बैंक के स्टाफ से एक लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली Bihar News: रसोईया के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया हेडमास्टर, VIDEO VIRAL Bihar Crime: पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से 2 लोग घायल, PMCH में भर्ती bihar news: ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में 1 की मौत, 8 घायल, महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे सभी Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच ऑनलाइन यह काम हुआ बंद, क्या है वजह? राजस्व विभाग ने बताया कब से शुरू होगी सेवा... साइबर ठगों से सावधान: मोबाइल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड कराने के नाम पर महिला से 2.49 लाख की ठगी Bihar Transport News: पटना DTO में दलालों का राज ? काम नहीं किया तो ऑपरेटर की कर दी पिटाई...हद तो तब जब मामले को दबाया जा रहा, आखिर क्या है मजबूरी... Bihar Teacher's News: बिहार में 31 शिक्षकों पर गिरी गाज!, सेवा खत्म करने की तैयारी Bihar Crime News: जमुई में दबंग पड़ोसी की करतूत, जमीन विवाद में दंपति को पेड़ में बांधकर पीटा Bihar News: आचार्य शत्रुघ्न प्रसाद के व्यक्तित्व- कृतित्व पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, वक्ताओं ने कहा- वे सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध और मूल्यों के संरक्षण के लिए समर्पित थे

Bihar Politics: पहली बार ट्रेन से बेतिया और पटना पहुंचेंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जानिए अचनाक बिहार आने की क्या है वजह

Bihar Politics: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को गोरखपुर से बेतिया ट्रेन से पहुंचेंगे। बेतिया में आरओबी का लोकार्पण और बीजेपी सांसदों के साथ बैठक करने के बाद वे ट्रेन से ही पटना के लिए रवाना होंगे

Bihar Politics

09-Feb-2025 09:15 AM

Bihar Politics : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। वे बतौर रेल मंत्री पहली बार बिहार आ रहे हैं। वे बेतिया में आरओबी (सड़क ऊपरी पुल) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल के आमंत्रण पर बिहार आ रहे रेल मंत्री इन इलाके के सभी सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। खास बात यह है कि अश्विनी वैष्णव ट्रेन में सवार होकर पहले बेतिया और फिर पटना पहुंचेंगे।


जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गोरखपुर तक विमान से आएंगे। वहां से वे ट्रेन से बेतिया आएंगे। दोपहर 2 बजे बेतिया में कुमारबाग और बेतिया स्टेशन के मध्य बेतिया (छावनी) के निकट समपार संख्या दो पर नवनिर्मित आरओबी का लोकार्पण किया जाना है। शहर में ट्रैफिक जाम से राहत के लिए 103 करोड़ की लागत से बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के मध्य समपार संख्या 02 पर आरओबी के निर्माण की मंजूरी दी गई थी।


इस परियोजना के तहत आरओबी के साथ ही रेलवे लाइन के एक तरफ बेतिया-लौरिया लेन तथा दूसरी तरफ मैनाटांड एवं नरकटियागंज लेन का निर्माण किया जाना था। पिछले वर्ष मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी ने इस आरओबी के बेतिया-लौरिया लेन का उद्घाटन किया था। इस आरओबी के मैनाटांड लेन तथा नरकटियागंज लेन भी पिछले वर्ष मई, 2024 में चालू कर दिया गया था।


इस परियोजना का शेष बचा भाग आरओबी का निर्माण कार्य पिछले जनवरी 2025 में पूरा कर लिया गया था। इस आरओबी के चालू होने के बाद बेतिया शहरवासियों को जहां ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी, वहीं यातायात की आवाजाही आसान और तेज होगी। साथ ही, ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी। कार्यक्रम के लिए बेतिया में एक समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी, भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।


इधर,भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि रेल मंत्री तिरहुत और दरभंगा के सभी दलों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रेल मंत्री बेतिया से ट्रेन से शाम 7 बजे पटना पहुंचेंगे। इस दौरान वे विंडो ट्रेलिंग (ट्रेन से निरीक्षण) करेंगे। पटना से रात नौ बजे विमान से दिल्ली चले जाएंगे। रेल मंत्री के बिहार दौरे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पूरी तैयारी की गई है।