ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन PK ने संजय जायसवाल पर बोला हमला, कहा..अगर जन सुराज में अपराधी हैं, तो आपकी डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है?

जहां लालू परिवार का रहा दबदबा, उस दियारा इलाके में आज से सरपट दौड़ने लगी गाड़ियां, डबल इंजन की सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

राघोपुर दियारा क्षेत्र के लाखों लोगों को अब गंगा पार करने में घंटों नहीं, केवल 10 मिनट लगेंगे। केंद्र व राज्य सरकार की पहल से बने सिक्स लेन पुल का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया। बरसात में सालों से अलग-थलग रहने वाले लोग अब मुख्यधारा से जुड़ गये हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jun 2025 02:43:23 PM IST

bihar

अब 10 मिनट में राघोपुर से पटना - फ़ोटो REPORTER

VAISHALI: डबल इंजन की सरकार ने आज राघोपुर दियारा के लाखों लोगों को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। जिसका इंतजार यहां के लोग काफी वर्षों से कर रहे थे। आखिरकार वो दिन आज आ ही गया जब पटना के कच्ची दरगाह से बिदुपुर 6 लेन गंगा परियोजना के पटना से राघोपुर तक पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसके लिए यहां के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दे रहे हैं। 


वैशाली जिले के 20 पंचायतों वाले इस प्रखंड के लोग साल में 6 महीने देश-दुनिया से अलग-थलग पड़ जाते है। बरसात शुरू होते ही गंगा नदी में जैसे ही पानी का बहाव तेज होता है, वैसे ही इस इलाके के लोगो के जिंदगी की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। जी हाँ हम बात कर रहे है तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की, जहाँ की लाखों की आबादी हर साल गंगा नदी का कहर झेलता है।


साल में 6 माह लोग अपने गांव और घर में ही कैद रहते है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार ने इस इलाके को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सिक्स लेन पुल बना दिया है। जिसका उद्घाटन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज कर दिया। हालांकि पटना के कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बन रहे सिक्स लेन पुल का काम अभी चल रहा है, लेकिन राघोपुर तक पुल बन गया है। पहले जहां दियारावासियों को पटना जाने में दो से तीन घंटे का समय लगता था, अब 10 मिनट में ही लोग पटना पहुंच रहे हैं। इस पर गाड़ियां सरपट दौड़ रही है और गाड़ियों की रफ्तार यह बताने के लिए काफी है कि सरकार इसी रफ्तार से राघोपुर दियारा में विकास कर रही है और यहाँ के लोग भी इस बड़ी सौगात के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे हैं। 


राघोपुर दियारा के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीतनी तारीफ की जाए वो कम है। आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासकर बारिश के समय में तो लोग पटना से कट जाते थे। पीपापुल पटना से राघोपुर दियारा आने जाना का सहारा था वो भी बारिश के समय खोल दिया जाता है। जिसके कारण सिर्फ नाव ही आवागमन का सहारा बचता है वो भी जानलेवा यात्रा साबित होता है। 


दियारा के लोगों का कहना है कि कई लोगों की गंगा नदी में डूबने से जान जा चुकी है। लेकिन अब हम लोगों को बहुत राहत मिली है कि आवागमन के लिए सिक्स लेन सड़क बनकर तैयार हो गया और आज इस पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन भी कर दिया है। इसके लिए हम सभी दियारावासी राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को तहे दिल से धन्यावाद देते हैं। वही कुछ लोगों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश कुमार की सरकार यानि डबल इंजन की सरकार ने जो काम करके दिखाया आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज बारिश हो गर्मी या फिर जाड़ा हर मौसम में पटना से राघोपुर दियारा आसानी से 6 लेन पुल से आ जा सकते हैं। पहले यह बहुत मुश्किल सफर होता था। इस मुश्किल सफर को डबल इंजन की सरकार ने बहुत ही आसान बना दिया है। 




मुन्ना खान की रिपोर्ट