children murder : चचेरे भाई ने तीन मासूमों पर किया हिंसक हमला, दो बच्चों की मौत; एक गंभीर रूप से घायल

“बिहार के पूर्णिया जिले के डिंगोज गांव में चचेरे भाई ने तीन मासूमों पर हैंडपंप और चाकू से हमला किया, जिसमें 5 वर्षीय इनायत और 3 वर्षीय गुलनाज की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है।”

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 12:39:42 PM IST

children murder : चचेरे भाई ने तीन मासूमों पर किया हिंसक हमला, दो बच्चों की मौत; एक गंभीर रूप से घायल

- फ़ोटो

children murder : बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र स्थित डिंगोज गांव से मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्थानीय समयानुसार रात के समय 22 वर्षीय मो. अरबाज ने अपने चचेरे भाई-भतीजियों पर हैंडपंप और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 5 वर्षीय इनायत और 3 वर्षीय गुलनाज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल की कुलसुम गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की नृशंसता ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।


जानकारी के अनुसार, आरोपी मो. अरबाज अपने दोस्त मो. हसनैन के साथ बच्चों के घर में घुसा। तीनों बच्चे उस समय सो रहे थे। आरोपी ने पहले हैंडपंप की पाइप से बच्चों के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे घर की दीवारें तक खून से लाल हो गईं। इससे भी संतुष्ट न होकर उसने बच्चों की जीभ तक काट दी। तीसरी बच्ची कुलसुम का गला घोंटने की कोशिश कर रहा था कि तभी घर के लोग जाग गए। बच्चों के चीख-पुकार और शोर सुनते ही दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।


मृतक बच्चों के चाचा ने बताया कि आरोपी अरबाज नशे का आदी है और पिछले साल परिवार में हुई झगड़े के दौरान उसके साथ हाथापाई हुई थी। इसी घटना का बदला लेने के लिए उसने मासूमों को निशाना बनाया। मंगलवार को अरबाज अपने दोस्त हसनैन के साथ गांव में किसी से झगड़ा कर रहा था। जब परिवार वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों गुस्से में आकर रात में बच्चों पर हमला कर बैठे।


घटना की सूचना मिलते ही रौटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अरबाज और उसके साथी हसनैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से थाने में पूछताछ जारी है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घटनास्थल से सबूत जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग और परिवार वाले आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। मृतकों के परिजन रोते-बिलखते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।


विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की हिंसक घटनाओं में अक्सर मानसिक स्वास्थ्य और नशे की समस्या प्रमुख भूमिका निभाती है। ग्रामीण प्रशासन ने परिवार के सदस्यों को सुरक्षा और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। साथ ही गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


इस घटना ने पूरे जिले में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। समाज के विभिन्न वर्गों ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है और आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि वह दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ने का काम नहीं करेगा और जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।


पूर्णिया के डिंगोज गांव की यह घटना एक बार फिर इस बात को रेखांकित करती है कि घरेलू विवाद और नशे की आदत कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। इसके साथ ही यह समाज के लिए चेतावनी भी है कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हर परिवार की जिम्मेदारी है।